उत्तर प्रदेशभारत

और लाओ दहेज नहीं तो जहर खाकर मर जाओ, ससुरालवालों से परेशान गर्भवती ने दी जान | Gorakhpur dowry Case consuming poison pregnant woman commits suicide-stwd

और लाओ दहेज नहीं तो जहर खाकर मर जाओ, ससुरालवालों से परेशान गर्भवती ने दी जान

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक गर्भवती महिला ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दे दी. जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ससुरालवालों के दहेज के लिए प्रताड़ित करने से काफी परेशान थी. ससुरालवाले उसे आत्महत्या करने के लिए भी उकसा रहे थे. ऐसे में उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मायके वालों की शिकयत पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

बस्ती जिले के सवदेईया कला गांव के रहने वाले मंसूर अली ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी नातिन साबरीन की शादी 7 मई, 2023 को की थी. यह शादी सहजनवा थाना क्षेत्र के बरईपार गांव के रहने वाले फिरोज अहमद के साथ हुई थी. मंसूर अली ने उसको कभी पिता की कमी नहीं खलने दी. अपनी क्षमता से अधिक दान दहेज दिया और ससुरालवालों की हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश की थी.

पीड़िता ने अपने दादा को किया फोन

उन्होंने कहा कि शादी के बाद साबरीन ससुराल आई तो एक महीने बाद ही उससे और दहेज की मांग की जाने लगी. दहेज की मांग पूरा न करने पर उसकी नातिन को ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे. रोजाना मार-पिटाई की घटना से पीड़ित होकर उसने दादा को फोन भी किया.

ये भी पढ़ें

नहीं ला रही पैसे तो जहर खाकर मर जाओ

मंसूर अली ने कहा कि ससुरालवालों को कई बार समझाया गया. वह मानने के लिए तैयार नहीं थे. वे लोग बार-बार दहेज में पांच लाख रुपए की और मांग कर रहे थे. नातिन को यह भी कहते थे कि यदि तुम मायके से दहेज का पैसा नहीं ला पा रही हो तो जहर खाकर मर जाओ. ससुरालवाले कहते थे कि तुम्हें जहर न मिले तो मैं ला करके दे दूंगा. तुम्हारे मरने के बाद फिरोज की शादी कहीं और कर देंगे. वहां से हम लोगों को मन मुताबिक दान- दहेज मिल जाएगा.

ससुरालवालों ने खुद खिलाया जहरीला पदार्थ!

इन सब बातों से साबरीन डिप्रेशन में थी. ससुराल में रहने के दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन ससुरालवालों को नन्हें मेहमान के आने की कोई खुशी नहीं थी. ऐसे में रोज-रोज की प्रताड़ना से अंत में उसने अपनी जान दे दी. उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है. मंसूर अली ने कहा कि ससुरालवाले कह रहे हैं कि उसने खुद से ही जहरीला पदार्थ खाया है, लेकिन उन्हें लग रहा है कि इन लोगों ने धोखे से जहर देकर उसकी हत्या कर दी है.

ससुरलवालों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

मायके वालों की तहरीर पर सहजनवा पुलिस ने पति फिरोज अहमद, ससुर व देवर अफरोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में सीओ गीडा अनुराग सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई थी. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके के लोग हत्या की बात कह रहे हैं तो अभी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व अन्य सबूतों के आधार पर धाराओं में परिवर्तन किया जा सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button