क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में नागालैंड से आरोपी गिरफ्तार, एमपी-राजस्थान में करोड़ों की ठगी का मामला

<p style="text-align: justify;"><strong>MP Crime:</strong> पिछले एक साल के भीतर निवेशकों को 30% मासिक रिटर्न का लालच देकर मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले MTFE क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रतलाम पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसे नागालैंड से पकड़ा गया है. आरोपी के खाते में रखे 5 लाख रुपये भी फ्रीज करवाए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अगस्त 2023 में सलीम खान पिता काले खान ने जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र में रिपोर्ट लिखवाई थी कि MTFE क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड करते हुए मोहम्मद फैज उर्फ निक्कू, आजम खान हुजैफा, जम्माली बोहरा, आलोक पाल, वाजिद और वसीम ने उनसे ठगी की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले में धोखाधड़ी सहित अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी प्रकार रतलाम के स्टेशन रोड थाने में अशरफ अली की रिपोर्ट पर गोविंद सिंह संदीप टांक के खिलाफ 26 लाख 51 हजार की ठगी का अपराध पंजीबद्ध किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">दोनों ही मामलों में पूर्व में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस मामले में एक फरार आरोपी किबटो आई को नागालैंड से गिरफ्तार किया गया है. उसके खाते में ₹5,00,000 की राशि थी, जिसे फ्रीज करवा दी गई है. इस मामले में नागालैंड से पकड़ा गया आरोपी दसवें नंबर का है. अभी पूछताछ के बाद आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. नागालैंड से पकड़े गए आरोपों के खाते में 5 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>266 पीड़ितों से एक करोड़ 43 लाख ठगे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभी तक क्रिप्टो करंसी फ्रॉड के मामले में 266 पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिनसे एक करोड़ 43 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में 10 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 43 लाख रुपये की राशि खातों में फ्रिज करवा कर शासकीय खातों में रिफंड करवा चुकी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू, जारी हुआ प्रमाण पत्र" href="https://www.toplivenews.in/states/rajasthan/ravneet-singh-bittu-elected-rajasthan-rajya-sabha-member-certificate-released-2770217" target="_blank" rel="noopener">राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू, जारी हुआ प्रमाण पत्र</a></strong></p>