उत्तर प्रदेशभारत

जालसाजी, ऐंठे पैसे, पुलिस ने घोषित किया 10000 का इनाम, फंदे से लटका मिला गैंगस्टर | Gorakhpur fraud extortion police announced reward of 10,000 gangster found hanging-stwam

जालसाजी, ऐंठे पैसे, पुलिस ने घोषित किया 10000 का इनाम, फंदे से लटका मिला गैंगस्टर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कस्बे के एक मुहल्ले में अपनी बुआ के घर में गैंगस्टर फंदे से लटका हुआ मिला. पहले उसने लोगों से जालसाजी कर पैसे ऐंठे. शिकायत मिलने पर पुलिस व प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उस पर गैंगस्टर लगा दिया और गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया. पुलिस का दबाव बढ़ने पर वह रिश्तेदारों के घर शरण लेता रहा. काफी दबाव के कारण आचानक रात में बुआ के घर पंखे के फंदे से लटककर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कौड़ीराम थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपार का रहने वाला कुंदन पटेल जालसाजी के कई मामलों में आरोपी था. क्षेत्र के लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. वह किसी से नौकरी के नाम पर, किसी को जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेता था. बाद में ना तो पैसे वापस करता था ना ही जमीन ही दिलवाता था. ऐसे में जब क्षेत्र के लोगों ने उसकी लगातार शिकायत की तो पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए 14 सितंबर 2023 को गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी. इस मामले की विवेचना बेलीपार थाना पुलिस को एसएसपी ने सौंपी थी. ऐसे में पुलिस का दबाव बढ़ने लगा. बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी, तो एसएसपी ने उसके ऊपर 10000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया. वह पुलिस की दबिश के चलते परेशान रहने लगा. पुलिस से बचने के लिए वह गैर जनपद व रिश्तेदारों के वहां शरण लेता रहा।चार दिन पूर्व बड़हलगंज कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली अपनी बुआ के घर पहुंचा. अपने फूफा शिवनारायण की बाइक लेकर किसी काम के बहाने घर से निकाला, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया.

हाते में मिली लाश

बुआ के फोन करने पर उसके मोबाइल पर रिंग बज रही थी, लेकिन उसका फोन नहीं उठा रहा था. परेशान बुआ व उसके घर वाले काफी रात तक खोजते रहे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा. उसके फूफा शिव नारायण दूध लेने के लिए संसारपार गांव जा रहे थे, तो रास्ते में उनका हाता था. जहां पर टीन शेड बना हुआ है. वहां पर वह उसे देखने के लिए गए तो हाते के टीनशेड के रॉड में लगे पंखे से कुंदन का फंदा लगाकर लटका हुआ था.

यह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई. उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. बेलीपार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही थी. वह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस उसे गिरफ्तार की भी कोशिश कर रही थी, लेकिन वह बचने के लिए कभी रिश्तेदारी में तो कभी दूसरे जिले तो कभी दूसरे राज्य में भाग जा रहा था. ऐसे में पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी. यह तो केस दर्ज होने के बाद पुलिस सबके साथ करती है. यह सामान्य प्रक्रिया है. उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया. इस मामले में साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button