डेटिंग ऐप पर मुलाकात, 3 साल चली बात… IRS अधिकारी के घर मिली महिला डिप्टी मैनेजर की लाश | bhel deputy manager hr dead body found hanging at IRS officer Saurabh Meena flat in noida stwas


पुलिस की गिरफ्त में IRS अधिकारी सौरभ मीणा.
नोएडा के सेक्टर-100 के सबसे पॉश लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी से पुलिस ने IRS सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर लिया. सौरभ मीणा 2016 बैच के IRS अधिकारी हैं. उनकी गिरफ्तारी BHEL की डिप्टी मैनेजर एचआर शिल्पा गौतम के सुसाइड मामले में हुई. दरअसल, शिल्पा का शव सौरभ मीणा के फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. वहीं शिल्पा के पिता ने सौरभ मीणा पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने भी पिता के आरोपों पर सौरभ पर FIR दर्ज की और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
IRS सौरभ मीणा लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर-8 के एक फ्लैट में रहते हैं. पुलिस को बीते शनिवार की शाम करीब चार बजे फ्लैट में एक महिला के सुसाइड की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में शव कपड़े से बने फंदे से लटकता हुआ मिला. महिला की पहचान शिल्पा गौतम के रूप में हुई. शिल्पा BHEL में डिप्टी मैनेजर एचआर के पद पर थीं. पुलिस को शुरुआती जांच में यह जानकारी हुई कि शिल्पा ने सुसाइड किया है.
खुद को कमरे में बंद कर सुसाइड कर लिया!
IRS सौरभ मीणा ने भी पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनकी महिला मित्र ने फ्लैट के दूसरे कमरे में खुद को बंद कर सुसाइड किया है. जब सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब उनको भी जानकारी हुई. वहीं शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने आरोप लगाया कि IRS सौरभ मीणा और उनकी बेटी की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. जल्द ही मुलाकात नजदीकी में बदल गई और IRS अधिकारी ने बेटी से शादी करने का वादा कर लिया.
शादी के लिए दबाव बना रही थी डिप्टी मैनेजर
पिछले तीन साल से शिल्पा और सौरभ के बीच रिश्ता था. शिल्पा अब शादी करना चाह रही थी. इसी बात को लेकर शनिवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था. शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बेटी की हत्या का आरोप लगाया. ओपी गौतम का आरोप है कि सौरभ ने शादी का झांसा देकर शिल्पा को भरोसे में लिया हुआ था. अक्सर मारपीट और अभद्र व्यवहार भी करता था.
जेल भेजे गए IRS अधिकारी
वहीं मामले को लेकर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने बताया कि पिता के आरोपों के आधार पर केस दर्ज किया गया है. IRS अधिकारी सौरभ को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस शिल्पा के शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. दोनों के मोबाइल की भी जांच जारी है. सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.