भाभी के ‘कुंडल’ पर आया दिल, देवर ने घर बुलाकर गला घोंट दिया; फिर लाश को नहर में फेंका


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला के कानों में कुंडल देखकर उसके रिश्ते के देवर का मन डोल गया. उसने बहाने से अपनी भाभी को घर बुलाया और गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में भरकर बाइक पर रखा और रजवाहे में ठिकाने लगा दिया. इधर, जब बुजुर्ग महिला अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. आखिर में शक के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया तो मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मामला मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में दौलतपुर गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला 11 अप्रैल की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी. वह खेत में पशुओं का चारा लेने गई थी. काफी देर बाद भी जब वापस नहीं लौटी ने परिजनों ने पुलिस में सूचना देने के साथ उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो एक जगह उसका देवर भंवर सिंह बाइक पर बोरा लादकर ले जाते देखा गया.
रजवाहे में ठिकाने लगाया शव
इससे शक हुआ तो महिला के परिजनों ने उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने वारदात कबूल लिया. बताया कि भाभी के कान के कुंडल उसे पसंद आ गए थे और उन्हें हासिल करने के लिए ही उसने भाभी को बहाने से अपने घर बुलाया और गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने शव को बोरे में भरा और फिर बाइक पर रखकर गांव के बाहर रजवाहे में ठिकाने लगा दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रजवाहे में शव की तलाश कराई. सोमवार को शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सीसीटीवी से खुला राज
मृत महिला के एक अन्य देवर श्याम पाल ने बताया कि इस घटना का कुछ हिस्सा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इसमें मृत महिला सरोज देवी अपने घर का काम निपटाकर सुबह 8:00 बजे चारा लेने जाते हुए नजर आई हैं. वहीं आरोपी ने 8:15 बजे वारदात को अंजाम दिया और फिर 9:32 बजे लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले जाते देखा जा सकता है. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर भंवर सिंह के पास से मृत महिला के कान का कुंडल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट: रविन्द्र सिंह, मुज़फ्फरनगर(UP)