‘मरीज को यहां से ले जाओ’… डॉक्टर की बात सुन भड़क गए परिजन, कुर्सियों से कर दिया हमला


सहारनपुर के अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला
उत्तर प्रदेश से सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया है. दुर्घटना में घायल एक युवक को उसके परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और यहां उन्होंने जमकर बवाल काटा. इतनी ही नहीं उन्होंने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर कुर्सियां फेंक कर हमला कर दिया, जिसमें तीन डॉक्टरों को गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
सहारनपुर के सरसावा इलाके में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात को भारी बवाल हुआ है. दरअसल, एक सड़क हादसे में घायल हुए नावेद नाम के युवक को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में एडमिट किया गया था. नावेद की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज के डॉक्टर ने परिजनों से नावेद को हायर सेंटर ले जाने की बात कही. इसी बात पर नावेद के साथ आए उसके तीमारदार भड़क गए और स्टाफ के साथ बहस करने लगे.
डॉक्टरों पर फेंकी गई कुर्सियां
कुछ देर के बाद ही नावेद के परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच परिजन ने डॉक्टरों कुर्सियां पर उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. इस हमले में डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर हर्षित और डॉक्टर शिवम ओझा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इमरजेंसी वार्ड में हुई इस घटना से वहां वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन इस बवाल को देखकर काफी डर गए. इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें
तीन हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज
इस वायरल वीडियो में कुर्सियां को फेंकते हुए देखा जा सकता है. डॉक्टरों पर हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस की तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने डॉक्टरों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की की गहनता से जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.