मुरादाबाद की लेडी डॉन, लाखों की ठगी को इस तरह देती थी अंजाम; 5 आरोपी गिरफ्तार | Moradabad Police Arrest 5 accused Lady Don used fraud worth lakh rupees


लाखों की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कटघर पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तेहत हुआ है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया की थाना कटघर पुलिस को क्षेत्र अधिकारी कटघर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में बहुत ही महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है.
कटघर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर एक अंतरराज्य गैंग का पर्दाफाश किया है जो काफी बड़े एरिया में घूम कर ऑपरेट कर रहा था. ये गैंग लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था. आठ मई को सुबह 10:00 से 11:00 बजे के बीच कटघर थाना इलाके के रामगंगा पुल पर एक घटना की सूचना पुलिस को मिली थी.
जितेंद्र नाम के व्यापारी के साथ की ठगी
जितेंद्र उर्फ सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी. जितेंद्र का हरियाणा में बैंड का कारोबार है. इस गैंग ने जितेंद्र के साथ भी ठगी की. जब वह एक दिन अपनी दुकान पर बैठे थे तो एक लड़की रुद्राक्ष बेचने के बहाने उनकी दुकान पर आई. बातों-बातों में लड़की ने बताया की उसके पिता भी बैंड का ही काम करते हैं और जीतेंद्र की दुकान का कार्ड ले गई. फिर कुछ दिनों के बाद जीतेंद्र के पास उसी लड़की का कॉल आया जिसमें उसने कहा की उसके पिता अपनी दुकान का सारा सामान बेच रहे हैं. जीतेंद्र ने सामान खरीदने की बात की तो लड़की ने उन्हें मुरादाबाद बुला लिया.
फोन डिटेल से निकाली गई लोकेशन
जीतेंद्र मुरादाबाद आ गए. जब वहां पहुंचकर उन्होंने लड़की को फोन किया तो उसने उन्हें रामगंगा पुल के पास बुला लिया. फिर उनसे कहा गया की वह पुल के नीचे आ जाएं. वहां पहुंचकर लड़की ने उन्हें बातों में फंसा लिया और गुमराह करके उनसे पैसे ले लिए. फिर वह लड़की मौके से फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए तुरंत फोन डिटेल निकाल ली. फोन डिटेल निकालने के बाद एसओजी टीम और कटघर पुलिस टीम ने संयुक्त तौर पर साथ में काम करते हुए घटना को अंजाम देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गैंग को मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी सिटी मुरादाबाद ने बताया की एक गैंग को गिरफ्तार किया गया है जो मध्य प्रदेश का गैंग है और ठगी की वारदात को अंजाम देता है. मध्य प्रदेश का यह गैंग ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग स्थान पर डेरा डालकर रहता है. यह लोग इसी शातिर तरीके से लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसमें प्रमुख अभियुक्त महिला है जो गैंग की सरगता है. उसने अपना नाम पूजा बताया था.
फर्जी आधार कार्ड भी बरामद
पुलिस ने इस लेडी डॉन के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इस घटना में अन्य आरोपी के पास से भी फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. मुख्य आरोपी महिला है उसका असली नाम जगदीशना है. इसका पति भी इनके साथ साजिश में शामिल था. पति के अलावा तीन अन्य लोग और भी है. यह सब लोग एक ही जगह के रहने वाले हैं. पुलिस के द्वारा तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में ठगी किए गए पैसे बरामद
मुरादाबाद पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की गई रकम भी बरामद की है. एसपी सिटी ने बताया की एक लाख रुपए की ठगी की गई थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 64000 रुपये इन लोगों से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं, जो घटना में इस्तेमाल किया जा रहे थे.