रामलला की तीसरी मूर्ति आई सामने, राम मंदिर में कहां पर होंगे विराजमान? | ayodhya ram mandir pran pratishtha third idol of lord ram latest photo revealed stwss


रामलला की तीसरी मूर्ति आई सामने
अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की तीसरी मूर्ति सामने आ गई है. इस मूर्ति में भी भगवान राम को बाल स्वरूप में दर्शाया गया है. मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट ने बनाया है. जानकारी के अनुसार, मूर्ति को मंदिर के प्रांगण में ही लगाया जाएगा. हालांकि, यह अभी साफ नहीं हुआ है कि इसे मंदिर में कहां या कौन से तल पर स्थापित किया जाएगा. इसका निर्णय तीर्थ क्षेत्र कमेटी करेगी.
बता दें कि गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गई थीं. इन तीन मूर्तियों में से यह तीसरे स्थान वाली मूर्ति है. इससे पहले भगवान राम की श्वेत रंग की मूर्ति सामने आई थी. श्वेत रंग की मूर्ति को मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित किया जा सकता है. वहीं, इस नई मूर्ति के स्थापित किए जाने का स्थान अभी तय नहीं हुआ है.
तीसरी मूर्ति श्याम रंग में
सामने आई तीसरी मूर्ति में भी रामलला श्याम रंग में दिखाई दे रहे हैं. उनके दाएं (राइट) हाथ में तीर और बाएं (लेफ्ट) हाथ में धनुष दिखाई दे रहा है. पहले जो मूर्तियां सामने आई थी, उसमें भगवान राम के हाथ में दिख रहा तीर-धनुष सोने का था, लेकिन इस मूर्ति में तीर-धनुष भी काले रंग का दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि जो मूर्ति गर्भगृह में स्थापित है उसकी तुलना में इस नई मूर्ति में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. पूरी मूर्ति श्याम रंग में रंगी हुई है. उनके आभूषण भी काले रंग के नजर आ रहे हैं.
कैसी थी दूसरी मूर्ति?
मंदिर में स्थापित करने के लिए बनाई गई दूसरी मूर्ति श्वेत (सफेद) रंग की है. इस मूर्ति की शिल्पकारी मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे ने की है. इस मूर्ति में भी भगवान राम के चरणों के पास हनुमान जी बनाए गए हैं. वहीं, मूर्ति में भगवान परशुराम और गौतम बुद्ध भी नजर आ रहे है. इस मूर्ति में भगवान राम के आभूषण सोने के रंग के नजर आ रहे हैं.
भक्तों का लगा है तांता
प्राण प्रतिष्ठा के अगले ही दिन रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए पहुंच गए. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले दिन तकरीबन 6 लाख भक्तों ने भगवान के दर्शन किए. इस बीच प्रशासन को भीड़ काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह अभी अयोध्या न आएं.
मंदिर निर्माण का कार्य जारी
बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. मंदिर का गर्भगृह और प्रथम तल ही अभी बनकर तैयार हुआ है. अभी दूसरा और तीसरा तल बनना बाकी है. मंदिर के शिखर का निर्माण भी अभी पूरा नहीं हुआ है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार मंदिर प्रांगण में ही भगवान गणेश, माता शबरी सहित कई अन्य मंदिर बनने बाकी हैं.