Tara Sutaria Goes For Candle Light Dinner After Aadar Jain Breakup See Pics Here

Tara Sutaria-Aadar Jain: बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का नाम भी शामिल होगा. फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं तारा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में तारा सुतारिया और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदर जैन (Aadar Jain) का ब्रेकअप हो गया है. इस बीच तारा सुतारिया की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जिनमें वह एक रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर डेट पर मौजूद हैं.
ब्रेकअप के बाद डिनर डेट पर पहुंचीं तारा सुतारिया
एक वक्त ऐसा था कि तारा सुतारिया और आदर जैन को बी टाउन का सबसे फेमस कपल माना जाता था. कई मौकों पर तारा और आदर एक साथ बाहों में बाहें डाले भी स्पॉट हुए. बीच में ये खबर भी सामने आई थी कि तारा सुतारिया और आदर जैन एक दूसरे के साथ शादी करने जा रहे हैं. लेकिन हाल ही में हुए इस कपल के ब्रेकअप ने इन सब खबरों पर ब्रेक लगा दिया. अब तारा सुतारिया और आदर जैन की राहें एक दूसरे से जुदा हैं.
हाल ही में तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में तारा एक कैंडल लाइट डिनर डेट पर मौजूद हैं. इन फोटो में तारा काफी खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही तारा ने इन फोटो पर कैप्शन देते हुए नेट किंग कोल के फेमस सॉन्ग ‘द वेरी थॉट ऑफ यू’ की लाइन लिखी हैं. जिसमें तारा सुतारिया ने लिखा है कि- मैंने केवल आपके बारे में सोचा और मैं छोटी-छोटी चीजें भूल गई. मैं दिन में सपने देखते हुए जी रही हूं. हां मैं एक राजा की तरह काफी खुश हूं. भले ही ये खराब लगे लेकिन मेरे लिए ये सब कुछ है.
किसके साथ डिनर पर गईं तारा सुतारिया
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की इन फोटो के देखने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि आदर जैन (Aadar Jain) के बाद अब तारा किस के साथ डिनर डेट पर पहुंची हैं. हालांकि इंस्टा पोस्ट में तारा सुतारिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया है लेकिन इंस्टा स्टोरी में तारा ने बताया है कि वह अपनी दोस्त श्रद्धा इंदर मेहता के इस खास डिनर डेट पर आईं हैं.
यह भी पढ़ें- अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक… नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में