उत्तर प्रदेशभारत

अतीक अहमद की 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, मजदूर के नाम पर ली थी प्रॉपर्टी | prayagraj atiq ahmed property worth rs 12.5 crore confiscated property taken labourer-stwma

अतीक अहमद की 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, मजदूर के नाम पर ली थी प्रॉपर्टी

पुलिस ने मुनादी कराकर अतीक अहमद की संपत्ति को कुर्क कराया

माफिया अतीक अहमद की करोड़ों रूपये की बेनामी संपत्ति सोमवार को कुर्क की गई. गौसपुर कटहुला इलाके में 16 रकबों में पुलिस ने करीब 12 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति कुर्क की. अतीक अहमद ने यह संपत्ति दलितों से जबरन अपने आदमियों के नाम कराई थी. प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाही से पहले उक्त जमीन पर बोर्ड लगाकर मुनादी कराई. कुर्की की कार्यवाही के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा. इससे पहले भी पुलिस अतीक अहमद की करीब 300 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.

माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर फिर से बड़ी कार्रवाई हुई है. इस बार प्रयागराज में पुलिस ने अतीक अहमद की करोड़ो रुपयों की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया है, जो एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से कीमती थी. धूमनगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर कटोल इलाके में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस इलाके में अतीक अहमद की 25 बीघे की बेनामी संपत्ति पर मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई. यहां पुलिस कमिश्नर की कुर्की आदेश का बोर्ड लगाया गया.

अतीक ने दलित मजदूर के नाम खरीदी थी संपत्ति

पुलिस कमिश्नर ने स्थानीय गैंगस्टर कोर्ट से कुर्की की अनुमति हासिल की थी. आदेश मिलने के बाद सोमवार को इलाके में भारी पुलिस लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने यहां कुर्की संबंधित बोर्ड लगाया, फिर ढ़ोल बजाकर मुनादी कराई. इलाके में अलग-अलग 16 रकबों में फैली यह संपत्ति माफिया ने कम कीमत में एक दलित मजदूर हूबलाल के नाम से 8 साल पहले खरीदी थी.

महज 400 रूपये रोज की मजदूरी करने वाले हूबलाल ने एक दिन पहले ही इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. इस संपत्ति को खुल्दाबाद थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में चिन्हित किया गया था. पुलिस का कहना है कि हुबलाल के अलावा कई और लोगों के नाम अतीक अहमद ने सैकड़ो करोड़ की बेनामी संपत्ति खरीदी थी, जिसे चिन्हित करने के बाद उसे पर भी कुर्की की कार्रवाई होगी.

(इनपुट-दिनेश सिंह)

यह भी पढ़ें: पति को आया गुस्सा, पत्नी का काट दिया गला… फूट पड़ा खून का फव्वारा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button