खेल

Team India Bowling Coach Paras Mhambrey On Mohammed Shami Bowling Skills

Mohammed Shami Bowling Skills: भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि कोई भी कोच मोहम्मद शमी जैसा तेज गेंदबाजी कलाकार नहीं बना सकता. उन्होंने शमी की साल दर साल मेहनत की खूब सराहना की. उन्होंने शमी की स्किल्स पर भी अपनी बात रखी.

म्हाम्ब्रे ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘अगर मैं कहूं कि कोच शमी जैसा गेंदबाज तैयार कर सकते हैं, तो मैं झूठ बोलूंगा. अगर एक गेंदबाज गेंद को हर बार सीधी सीम पर डाल सकता है तो दुनिया का हर दूसरा गेंदबाज शमी होगा. यह एक ऐसी स्किल है जिसे शमी ने बहुत कड़ी मेहनत से हासिल किया है. उन्होंने साल दर साल मेहनत करते हुए खुद को एक लाजवाब गेंदबाज के रूप में विकसित किया है.’

म्हाम्ब्रे कहते हैं, ‘सीम पर गेंद के बाद गेंद फेंकना और कलाई की सही स्थिति के साथ उसे किसी भी दिशा में घुमाना एक दुर्लभ स्किल सेट है. बहुत सारे गेंदबाज सीम पर गेंद डालते हैं लेकिन वे पिच पर गिरने के बाद सीधी हो जाती हैं.’

बुमराह के लिए भी कही खास बात
म्हाम्ब्रे ने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बुमराह भी अपने असामान्य एक्शन से गेंद को अंदर या बाहर ले जाते हैं. यह एक कला है और इस कला को बेहतर बनाने में बहुत मेहनत और समर्पण लगता है. मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में हमारे पास बुमराह, शमी और इशांत शर्मा थे, जिन्होंने इस तरह की कला दिखाई. लेकिन सच पूछें कि क्या मैंने इस तरह के प्रभुत्व की उम्मीद की थी तो मैं कहूंगा कि मैंने सपने में भी इस तरह के गेंदबाजी परफॉर्मेंस की कल्पना नहीं की थी.’

वर्ल्ड कप 2023 में दिखी थी भारतीय गेंदबाजी की धाक
भारत में पिछले महीने संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजी की धाक दिखी थी. शमी-बुमराह और सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने तो कहर मचा ही रखा था, वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी भी अपना काम बखूबी निभा रही थी. पूरे वर्ल्ड कप में भारत का गेंदबाजी प्रदर्शन अन्य टीमों के मुकाबले सबसे बेहतर रहा था.

यह भी पढ़ें…

WPL 2024 Auction: भारत की पांच अनकैप्ड प्लेयर्स, जिनके लिए किस्मत बदलने वाला साबित होगा ऑक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button