विश्व
Iraq Football Match Many Injured In Stampede During Match

Iraq Stampede: इराक के प्रमुख शहर बसरा के एक स्टेडियम में हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई, और सैंकड़ों लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी अलजजीरा ने इराक के गृहमंत्री के हवाले से लिखा है कि गुरुवार को हुई इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं 80 लोग घायल हो गए हैं.