खेल
Finn Allen Century 137 Runs Against Pakistan 3rd T20I Dunedin NZ Vs PAK

New Zealand vs Pakistan 3rd T20: न्यूजीलैंड के बैटर फिन एलन ने पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की कमर तोड़ दी है. एलन ने डुनेडिन में टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. एलन ने 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. एलन ने महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha: कोहली-अनुष्का को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण, विराट ने BCCI से भी ले ली है अनुमित?