श्रावस्ती में आग का तांडव! 200 किसानों की हजारों बीघे गेंहू की फसल जलकर राख | Thousands of bighas of wheat crop destroyed In Bihar’s Shravasti, reason not known


बिहार में गेहूं की फसल में लगी आग
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में आंग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज किसानों की हजारों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ रही है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी तरह आज करीब 200 किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते जलकर राख हो गई.
ये आग भी इतनी भीषण थी की देखते ही देखते सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग के आगोश में समा गई. दूर-दूर तक आग की लपटे देखी जा सकती है. हर तरफ केवल धुआ ही दिखाई दे रहा है. घटना श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के भगवानपुर रमवापुर और रामगढ़ी की बताई जा रही है.
गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग
यहां पर अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लगातार पानी डालने के बाद भी आग तेजी फैलती गई और किसानों की हजारों बीघा गेहूं की खड़ी फसल को अपनी आगोश में समेट लिया. इसमें तीनों गांव के किसानों की करीब 200 किसानों की गेहूं की फसल राख के ढेर में तब्दील हो गई है. मौके पर आनन फानन में दमकल की गाड़ियों ने और राजस्व की टीम और किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हर दिन हो रहा किसानों का नुकसान
वहीं राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर किसानों के हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर रोज कहीं ना कहीं किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जमुनहा के ही तराई क्षेत्र में कल सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आई गई थी. आज फिर एक बार गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल में आग लग गई जिससे अब तक हजारों बीघा गेहूं की फसल तबाह हो चुकी है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.
(रिपोर्ट- अम्मार रिजवी/श्रावस्ती)