मनोरंजन

Zayed Khan Has Only One Hit with Shah Rukh Khan Main Hoon Na in his 21 year career left bollywood | 21 साल के करियर में सिर्फ 1 हिट, फ्लॉप के टैग के बाद छोड़ी इंडस्ट्री, अब कमबैक की कर रहा तैयारी, जानें

Guess Who: बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स हैं जिनका करियर परवान नहीं चढ़ पाया. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के चलते ये स्टारकिड्स फिर इंडस्ट्री से ही दूरी हो गए. आज हम आपको सुपरस्टार फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगें जिनकी करियर की गाड़ी भी स्पीड नहीं पकड़ पाई. बता दें कि इस एक्टर ने अपने 21 साल के करियर में सिर्फ एक हिट फिल्म दी है. वहीं एंटरटेनमेंट जगत में असफलता मिलने के बाद इस अभीनेता ने इंडस्ट्री ही छोड़ दी. हालांकि ये एक बार फिर कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.

सुपरस्टार्स की फैमिली से हैं जायद खान
हम जिस एक्टर के बारे में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के साथ सुपर-डुपर हिट फिल्म दी थी. जी हां ये कोई और नहीं जायद खान हैं. जायद खान 1970-80 के दशक के सुपरस्टार रहे संजय खान के बेटे हैं. वह फ़िरोज़ खान के भतीजे और फरदीन खान के कजिन ब्रदर हैं. सुपरस्टार्स के परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद जायद खान बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए, एक्टर ने फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

 


जायद खान की एक ही फिल्म रही हिट
इसके बाद जायद ने ‘मैं हूं ना’ में काम किया. फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के सौतेले भाई का रोल प्ले किया था. फराह खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म कमर्शियली और क्रिटकली काफी सफल साबित हुई थी. जायद खान के करियर की एकमात्र हिट फिल्म यही थी.‘मैं हूं ना’ की सुपर सक्सेस के बाद, जायद खान रातों-रात स्टार बन गए थे और उनके पास खूब फिल्मों के ऑफर आने लगे थे.

उन्होंने ‘शादी नंबर वन’,’ वादा’, ‘दस’, ‘फाइट क्लब’, ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘युवराज’, ‘अंजाना अंजानी’ जैसी कई फिल्में की लेकिन इनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. अपने करियर में केवल एक हिट फिल्म देने वाले इस अभिनेता पर फिर फ्लॉप का ठप्पा लगया गया. साल 2015 में, ‘शराफत गई तेल लेने’ की असफलता के बाद जायद ने बॉलीवुड छोड़ दिया.

छोटे पर्दे पर भी नहीं मिली सक्सेस
फिल्मों में करियर नहीं चल पाया तो जायद ने टेलीविजन पर अपनी किस्मत आजमाई और टेलीविजन शो ‘हासिल’ में काम किया. हालांकि,  छोटे पर्दे पर भी उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. 2018 से अभिनेता ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. हालांकि, जायद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

फिल्मों में फिर कमबैक कर रहे तैयारी
इन सबके बीच जायद ने उन्होंने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा था, “हैलो दोस्तों! आपके प्यार और सपोर्ट से, मुझे इंडस्ट्री में “20 साल” हो गए हैंय तब से, एक बार मैं फिर से आप लोगों को यह बताने के लिए एक्साइटेड हूं कि मेरी नई फिल्म आने ही वाली है और मैं इसे आप लोगों के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!!!!

ये भी पढ़ें: बचपन में पिता ने साथ छोड़ा, मजबूरी में की कॉल सेंटर में नौकरी, फिर बदली ऐसी किस्मत, बन गईं ‘वीर’ की हीरोइन, जानें कौन हैं वो

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button