खेल

IND Vs NED Possible Playing 11 Prasidh Krishna World Cup Debut R Ashwin World Cup 2023

IND vs NED Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (12 नवंबर) राउंड रॉबिन स्टेज का 45वां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम काफी पहले ही अंतिम-4 में एंट्री कर चुकी है. ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला महज सेमीफाइनल का अभ्यास होगा. इस मुकाबले में वह लगातार खेल रहे अपने एक या दो गेंदबाजों को आराम दे सकती है.

उधर, नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर है और उसके लिए यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई का आखिरी रास्ता है. अगर वह यह मुकाबला जीत लेती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश को पीछे छोड़ सकती है.

बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिलेगा. मेजबान के लिहाज से पाकिस्तान पहले ही इस टूर्नामेंट में एंट्री कर चुका है. फिलहाल नीदरलैंड्स अंक तालिका में सबसे आखिरी में है. ऐसे में उसे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. आज नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11?
मैच के पहले कोच राहुल द्रविड़ यह कह चुके हैं कि भारतीय टीम सेमीफाइनल के पहले किसी भी तरह के रणनीतिक प्रयोग नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने की बात से भी इनकार नहीं किया है. संभव है कि टीम इंडिया आज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम देते हुए प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका दे.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

कैसी होगी नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11?
नीदरलैंड्स ने इस पूरे वर्ल्ड कप में ज्यादातर मौकों पर प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है. उसने इस टूर्नामेंट में केवल उन इक्का-दुक्का खिलाड़ियों को रिप्लेस किया है, जो पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म थे. ऐसे में आज के मैच में भी नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है.

नीदरलैंड्स: मैक्स ओ’डोउड, वेस्ले बरैसी, कॉलिन एकरमैन, सिब्रांड एंगलब्रेचट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रोएलोफ वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023 Semi-Final: वानखेड़े में होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, ऐसे रहे हैं इस मैदान के A टू Z आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button