उत्तर प्रदेशभारत

UP: कोल्ड ड्रिंक समोसा में बॉयफ्रेंड ने मिलाई बेहोशी की दवा, गर्लफ्रेंड के परिवार को खिला घर से उड़ाए लाखों के गहने | Agra boy friend steals from girlfriend’s house jewellery-stwam

UP: कोल्ड ड्रिंक-समोसा में बॉयफ्रेंड ने मिलाई बेहोशी की दवा, गर्लफ्रेंड के परिवार को खिला घर से उड़ाए लाखों के गहने

प्रेमिका के घर प्रेमी ने की चोरी

उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रेमी ने प्रेमिका के घर में चोरी कर ली. घर पर अकेली प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी ने उसे नशीली कोल्ड-ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया और अलमारी से गहने चोरी कर लिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया है.

प्रेमिका के घरवाले कुछ दिनों से घर से बाहर थे. वह सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. घर में किसी के मौजूद न होने के कारण युवती ने प्रेमी को अपने घर बुलाया. प्रेमिका से मिलने के बहाने आए प्रेमी की नीयत बिगड़ गई और उसने घर में रखे गहने चुरा लिए.

कोल्ड ड्रिंक में मिलाई नशीली दवाई

ट्रांस यमुना के नुनिहाई, दुर्गानगर की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती बल्केश्वर के रहने वाले शिवम अग्रवाल से हुई थी. परिवार शादी समारोह में गया हुआ था. वह घर में अकेली थी. इस दौरान शिवम ने फोन कर उससे मिलने की बात कही. युवती के मना करने पर भी वह घर आ गया. साथ में समोसे और कोल्ड ड्रिंक भी लाया था. बातें करने के दौरान उसने पैसों की जरूरत बताते हुए प्रेमिका से नकदी या गहने देने को कहा. पीड़िता ने मना कर दिया. इसके बाद उसने अपने साथ लाई कोल्ड ड्रिंक प्रेमिका को पीने को दी.

ये भी पढ़ें

उससे प्रेमिका के बेहोश होने पर वह अलमारी खोलकर गहने लेकर गायब हो गया. जब प्रेमिका को होश आया तो उसने देखा की उसकी अलमारी का ताला टूटा पड़ा है और उसमें रखे गहने गायब हैं. एक पांच तोले की सोने की चेन और 100 ग्राम की सोने की करधनी गायब आलमारी से गायब थी.

नहीं लौटाया पूरा सामान

चोरी का पता चलने पर युवती ने अरोपी से बातचीत की तो काफी दबाव बनाने पर प्रेमी ने मुश्किल से उसके सोने का हार वापस कर दिया, पर 100 ग्राम वजन सोने की सात लाख से अधिक कीमत की करधनी लौटाने से इंकार कर दिया. इस संबंध में थाना एत्माद्दौला इंसपेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने कॉल रिकार्डिंग समेत कई साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button