मनोरंजन

akshay kumar shares bashir badra famous ghazal on instagram see post

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म की कहानी और अक्षय कुमार की एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की. लेकिन कलेक्शन के मामले में फिल्म फुस्स हो गई. अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को रिलीज हुई थी.

‘सरफिरा’ ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ ही फैंस और दर्शकों को निराश कर दिया था. अक्षय कुमार की इस फिल्म से फैंस को उम्मीदें थी लेकिन अक्षय की यह फिल्म फ्लॉप साबित हो चुकी है. इसी बीच अब अक्षय ने एक मशहूर शायर की गजल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है.

अक्षय कुमार बोले- कुछ शायरी पढ़ने का मूड है


अक्षय कुमार ने सोमवार, 22 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मशहूर शायर बशीर बद्र की एक फेसम गजल पोस्ट की है. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा है कि, ‘छुट्टी का दिन है और कुछ शायरी पढ़ने का मूड है. यह रत्न बशीर बद्र साहब के हाथ लगा. क्या खूब लिखा है’.

बशीर बद्र की फेमस गजल

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बशरी बद्र की फेमस गजल ‘आंखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा’ पोस्ट की है. आप भी एक बार पूरी गजल का लुत्फ लीजिए जो कि इस प्रकार है.

आंखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा 
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा 

बे-वक़्त अगर जाऊंगा सब चौंक पड़ेंगे 
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा 

जिस दिन से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है 
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा 

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं 
तुम ने मेरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा 

यारों की मोहब्बत का यक़ीं कर लिया मैंने 
फूलों में छुपाया हुआ ख़ंजर नहीं देखा 

महबूब का घर हो कि बुज़ुर्गों की ज़मीनें 
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा 

ख़त ऐसा लिखा है कि नगीने से जड़े हैं 
वो हाथ कि जिसने कोई ज़ेवर नहीं देखा 

पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला 
मैं मोम हूं उसने मुझे छूकर नहीं देखा.

11 दिनों में महज 21 करोड़ कमा पाई ‘सरफिरा’

12 जुलाई को रिलीज हुई ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल के अलावा सीमा बिस्वास और आर सरथकुमार ने भी काम किया है. इसका डायरेक्शन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है. फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब तक 11 दिनों में ‘सरफिरा’ का टोटल कलेक्शन महज 21.38 करोड़ रुपये हुआ है.

यह भी पढ़ें: राहत फतेह अली खान के दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की खबरों से लेकर झूठा बताने तक, सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button