मनोरंजन

saira banu emotional post on padosan 1968 re release date remembered mehmood sunil dutt kishore kumar

Padosan 1968 Re Release Date: हिंदी सिनेमा में ढेरों फिल्में कल्ट क्लासिक की लिस्ट में आती हैं जिनमें से एक ‘पड़ोसन’ भी है. साल 1968 में आई ‘पड़ोसन’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. 13 सितंबर को ये फिल्म भारत के कई सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज की गई है. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और आज भी इसे पसंद किया जाता है.

‘पड़ोसन’ 1968 में रिलीज हुई थी और एक बार फिर कई सालों के बाद ये थिएटर्स में आ चुकी है. इस बात से सायरा बानो बेहद खुश हैं और कुछ इमोशन भी हैं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी बताए हैं.

Padosan की री-रिलीज पर इमोशनल हुईं Saira Banu, महमूद और सुनील दत्त को याद कर बताया किस्सा

‘पड़ोसन’ की री-रिलीज पर सायरा बानो ने क्या कहा?

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं. इसके साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. सायरा बानो ने लिखा, ‘ये जानकर मैं बहुत रोमांचित हो गई हूं कि ‘पड़ोसन’ जो मेरे दिल के बेहद करीब है वो एक बार फिर से थिएटर्स में आ रही है. ये फिल्म सिर्फ मेरे लिए प्रिय ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा पर इतिहास रचने वाली है जो नई जनरेशन को अनुभव कराएगी.’

सायरा बानो ने आगे लिखा, ‘ये एक ब्रिलियंट शोकेस है जिसमें बेहतरीन आर्टिस्ट ने काम किया था और दत्त साब, महमूद भाई, किशोर जी ने इस फिल्म में चार-चांद लगा दिए थे. पड़ोसन पर मेरे कुछ विचार भी हैं. मैं ब्लैस्ड महसूस करती हूं कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला. शादी क बाद मैंने प्रोफेशनल करियर को छोड़ने का फैसला लिया था’


सायरा बानो ने आगे लिखा, ‘मैं फिल्म कर पाई जो सिर्फ महमूद भाई के कारण हुआ. उन्होंने मेरे लिए मद्रास में शूटिंग की व्यवस्था कराई जिससे मैं फिल्म करने में सहमत हो पाई थी. फिल्म की कास्ट, दत्त साहब जो अपने रोल के साथ हमेशा न्याय करते थे और अमेजिंग किशोर जी जिन्होंने कई यादगार पल शूटिंग के दौरान दिए. उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब हंसाया, लोगों का ध्यान रखा और गाने भी गाए.’

Padosan की री-रिलीज पर इमोशनल हुईं Saira Banu, महमूद और सुनील दत्त को याद कर बताया किस्सा

सायरा बानो ने अंत में लिखा, ‘पड़ोसन को एक बार फिर से रिलीज किया गया जिसे थिटर्स में देखना खुशी की बात है. मेरे करियर की इस बेहतरीन फिल्म को एक बार फिर देखें जो बॉलीवुड की विरासतों में एक है.’

यह भी पढ़ें: जब डूबने वाली थी Yashraj Films, श्रीदेवी की इस फिल्म ने लगाई थी नैया पार, रही थी ब्लॉकबस्टर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button