उत्तर प्रदेशभारत

अयोध्या में भेड़िए की दस्तक! रामलीला देखने जा रही महिला को काटा, दहशत में लोग

अयोध्या में भेड़िए की दस्तक! रामलीला देखने जा रही महिला को काटा, दहशत में लोग

भेड़िए के हमले से घायल महिला तारावाती.

बहराइच के बाद अब भेड़ियों ने अयोध्या जिले में दस्तक दे दी है. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पांच से अधिक गांवों में भेड़िए ने हमला कर दिया. भेड़िए के हमले से 12 से अधिकर लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं. भेड़िए का यह हमला बीती रात हुआ, तभी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण दिन में भी घरों के अंदर कैद हैं. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि भेड़ियों की संख्या कितनी है. केवल एक ही भेड़ियों ने यह हमला किया या और भी थे?

हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की रहने वाली तारावाती पत्नी राज बहादुर गांव के लोगों संग रामलीला देखने के लिए जा रही थीं. तारा वाती सबसे पीछे चल रही थीं. उनके आगे गांव की कई और महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी रामलीला देखने जा रहे थे. रात के करीब आठ बजे गन्ने के खेत से निकलकर भेड़िए ने उन पर हमला कर दिया. तारावती के हाथ में एक बोरी थी, जिसे उन्होंने भेड़िए के ऊपर हमला किया. एक बार तो भेड़िए ने उनसे दूरी बनाई, लेकिन दोबारा जब भेड़िए ने उन पर हमला किया तो भेड़िए के जबड़े में तारावती का जबड़ा समा गया, जिससे तारावती गंभीर घायल हो गईं.

फोन पर बात कर रहे युवक को काटा

तारावती को इलाज के लिए पहले हैरिंग्टनगंज सीएचसी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया. ईश्वरपुर गांव के धीरेंद्र पाल ने TV9 भारतवर्ष से बताया कि वह रविवार रात करीब सात बजे रेवतीगंज बाजार रोड पर मोबाइल फोन पर अपने मित्र से बात कर रहे थे, तभी अचानक उनके पैर पर किसी जानवर ने हमला कर दिया और उनके पैर से खून निकलने लगा. धीरेंद्र ने बताया कि कि वह फुल पैंट पहने हुए थे, नहीं तो उन्हें और भी गंभीर जख्म हो सकता था.

12 से अधिक लोग घायल

जानवर के हमला करने के बाद उन्होंने अपने बचाव में आवाजज लगाई, तब तक कुछ लोग उनके पास पहुंचे, लेकिन जानवर भाग गया था. उन्होंने मोबाइल का टॉर्च जलाया और जानवर को देखने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह झाड़ियों में जा चुका था. हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सीएससी सेंटर के फार्मासिस्ट ने बताया कि हमारे सेंटर पर बीती रात से लेकर आज सुबह तक 12 से अधिक लोग जानवर के हमले से घायल अवस्था में इलाज कराने पहुंचे हैं. इनमें से कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.

वन विभाग ने 6 टीमें की तैनात

वहीं मिल्कीपुर क्षेत्र में भेड़िए की दस्तक पर वन विभाग के उपप्रभागीय अधिकारी केएन सुधीर ने कहा कि भेड़िए के दस्त की जानकारी मिली है. छह लोगों की टीम बनाई गई है. जहां भेड़िया बताया गया, उस स्थान पर पिंजडा लगाया गया है. टीम गस्त कर रही हैय. अभी तक भेड़िए के पद चिन्ह नहीं मिले हैं, न कोई जानवर दिखा है. एहतियात के तौर पर पिंजड़ा लगाया गया है, जो भी जानवर है, उसे हम सुरक्षित पकड़ लें, इसका प्रयास किया जा रहा है.

उपप्रभागीय अधिकारी केएन सुधीर ने बताया कि यह जो मौसम है, इसमें उन लोगों का मैटिंग पीरियड होता है. सियार की जो दूसरी प्रजाति है, कुछ बड़े सियार और भेड़ियों में लोग अंतर नहीं कर पाते हैं. जो महिला घायल हुई है, उससे बात की जा रही है. डॉक्टर उसे देखेंगे कि एनिमल बाइट है कि नहीं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button