मनोरंजन

radhika ambani back to work after marrying anant ambani shares her career plans | अनंत अंबानी से शादी के बाद राधिका अंबानी ने फिर शुरू किया काम, कहा

Radhika Ambani On Work Post Marriage: राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी की थी. उनकी शादी को 4 महीने हो गए हैं और अब राधिका मर्चेंट अपने काम पर वापस लौट आई हैं. अनंत अंबानी से शादी के बाद राधिका ने अपना सरनेम बदल लिया है और अब वे राधिका मर्चेंट से राधिका अंबानी बन गई हैं. हाल ही में राधिका अंबानी ने शादी के बाद अपने काम को लेकर बात की.

अंबानी परिवार की छोटी बहू ने अपने पिता वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने ग्राउंड लेवल से कंपनी के ऑपरेशन को सीखने के लिए हैंड-ऑन अप्रोच अपनाया. राधिका अंबानी अब एनकोर हेल्थकेयर में डमेस्टिक मार्केटिंग की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. 

Preview

हाई क्वालिटी वाले हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स पर काम कर रहीं राधिका
राधिका अंबानी साउथ इंडिया में कंपनी के एक्सपैंशन पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने हाई क्वालिटी वाले हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स को देश भर में सुलभ बनाने में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका पर जोर दिया. एंटरप्रेन्योर इंडिया को हाल ही में दिए इंटरव्यू में राधिका अंबानी ने अपने करियर प्लान को लेकर चर्चा की. 

Preview

‘उस लेवल पर काम करने की परमिशन देता है…’
राधिका ने कहा- ‘मेरे पहले बॉस ने मुझसे कहा था कि अगर आप किसी कंपनी के सेल्स को मैनेज कर सकते हैं तो आप वहां कोई भी रोल प्ले कर सकते हैं क्योंकि सेल्स के लिए आपको प्रोडक्ट, फाइनेंस और डिस्ट्रिब्यूशन के बारे में पूरी जानकारी सीखनी होगी. ये आपको उस लेवल पर काम करने की भी परमिशन देता है जो आपके कस्टमर के सबसे करीब है.’


राधिका अंबानी ने ससुराल में मनाया पहला बर्थडे
बता दें कि शादी के बाद राधिका ने पिछले महीने ही अंबानी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इंटरनेट सेंसेशन ओरी ने बर्थडे पार्टी की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई थीं.

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन की लगी लॉटरी, बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ब्रांड एंबेसडर!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button