मनोरंजन

Mahatma Gandhi Death Anniversary Swara Bhaskar share a post know what she write

Mahatma Gandhi Death Anniversary:30 जनवरी यानी आज महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि है. पूरा देश आज बापू को श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है.

 स्वरा भास्कर ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर लिखी ये पोस्ट
अपने बयानों की वजह से स्वरा भास्कर अक्सर विवादों में आ जाती हैं. एक्ट्रेस ने आज महात्मा गांधी की 77वीं पुण्य तिथि पर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा बापू की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, “ गांधी हम शर्मिन्दा हैं .. तेरे क़ातिल ज़िंदा हैं !! 30 जनवरी.”

 



बता दें कि साल 2023 में स्वरा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तो जयंति लिख दिया था. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली थी और पोस्ट में पुण्यतिथि कर दिया था. 

महात्मा गांधी की है 75वीं पुण्यतिथि
बता दें कि महात्मा गांधी की  पुण्यतिथि को देश के इतिहास का काला दिन कहा जाता है. दरअसल 30 जनवरी 1948  को आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में  महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. ये दिन पूरे देश के लिए महान क्षति का दिन बन गया था इसलिए महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. बापू ने हमेशा अहिंसा का रास्ता अपना और अंग्रेजों से आजादी के लिए देशवासियों से भी इसी मार्ग पर चलने का अनुसरण किया था.

स्वरा भास्कर वर्क फ्रंट
वहीं स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म जहां चार यार थी. इस मूवी के बाद स्वरा किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.  फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं . उन्होंने पॉ़लिटिशियन फहद अहमद से शादी की थी और 2023 में वे बेटी की मां बनी थीं. एक्ट्रेस इन दिनों  मदरहुड एंजॉय कर ही हैं.. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान संग ‘हम साथ साथ हैं’ करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित, लेकिन कर दी गई थीं रिजेक्ट, चौंका देगी वजह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button