मनोरंजन

Is Aamir Khan going to get married for the third time dating this girl

Aamir Khan Rumoured Girlfriend: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाए रहे हैं. आमिर की दो बार शादी हुई है और दोनों ही चल नहीं पाई है. आमिर ने साल 2021 किरण राव से तलाक लिया था. तलाक के 4 साल अब फिर आमिर की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. आमिर खान बेंगलुरू बेस्ड एक लड़की को डेट कर रहे हैं.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान बेंगलुरू की एक लड़की को डेट कर रहे हैं. वो उन्हें अपने परिवार से मिला भी चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आमिर उनके साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं.

शाहरुख खान से है लड़की का कनेक्शन
अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की गर्लफ्रेंड का नाम गौरी है और उनका बॉलीवुड से दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है. आमिर ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं कि है और न ही इन खबरों पर कोई रिएक्ट किया है. आमिर की गर्लफ्रेंड के नाम से सभी की अटेंशन अपनी तरफ ली है क्योंकि शाहरुख खान की पत्नी का नाम भी गौरी है. अगर ये रिपोर्ट्स सच होती हैं और अगर आमिर उनसे शादी करते हैं तो इंडस्ट्री में दो गौरी खान हो जाएंगी.

आमिर खान की पत्नियों की बात करें तो उन्होंनं 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. रीना और आमिर के दो बच्चे हैं. ये दोनों साल 2002 में अलग हो गए थे. उसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की थी. किरण और आमिर शादी के कई सालों बाद 2021 में अलग हुए हैं. आमिर और किरण का एक बेटा भी है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की इस साल सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा भी आमिर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें: हाथों में लाल चूड़ा और पिंक लहंगा पहन दुल्हन बनीं सान्या मल्होत्रा, सोने के गहनों में लदी आईं नजर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button