AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा रहमान की हुई सर्जरी, मेडिकल इमरजेंसी के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

Saira Rahman Hospitalized: सिंगर एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा रहमान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हाल में उन्हें एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. अब खबर है कि उनकी सर्जरी भी हुई है. इसकी जानकारी सायरा की वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सायरा के वकील ने दी जानकारी
वंदना शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, “ श्रीमती सायरा रहमान की ओर से, वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बयान जारी करते हैं कुछ दिन पहले सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस मुश्किल वक्त में हमारा ध्यान उनके जल्दी होने पर है..”
एआर रहमान समेत फैंस को कहा शुक्रिया
सायरा की वकील ने आगे लिखा कि, “वो फैंस के अलावा अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और श्री एआर रहमान के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं. साथ ही वो अभी अपनी प्राइवसी की भी अपील करती हैं. इसे समझने के लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है.’
पिछले साल एआर रहमान और सायरा ने लिया था तलाक
बता दें कि पिछले साल यानि 19 नवंबर 2024 को एआर रहमान और सायरा बानो ने अपनी शादी तोड़ते हुए अलग होने की घोषणा की थी. इसको लेकर भी वकील वंदना शाह ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. इस खबर से उनके चाहने वाले काफी हैरान हुए थे.