मनोरंजन

Mika Singh made a shocking revelation about Bipasha Basu film career

Mika Singh Allegation on Bipasa Basu: मीका सिंह बॉलीवुड के उन मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. जो अपने गानों के साथ बेबाक बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. मीका कई बार बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु को लेकर बड़े खुलासे कर चुके हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एक्ट्रेस पर निशाना साधा है. मीका ने कहा कि उन्हें अपनी ही वजह से कुछ काम नहीं मिल रहा.  

मीका सिंह ने बिपाशा बसु को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल मीका सिंह पहले भी कई बार बिपाशा बसु के नखरेले स्वभाव पर बात कर चुके हैं. सिंगर ने कहा था कि जब उन्होंने बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर के साथ काम किया था. तो कपल ने उन्हें बहुत तंग किया था. वहीं अब पिंकविला से बात करते हुए मीका सिंह एक बार फिर करण-बिपाशा पर भड़कते हुए नजर आए हैं.

बिपाशा सेट पर बहुत ड्रामे दिखाती थी – मीका

मीका सिंह ने बताया कि, पिछले कई सालों से वो बिना काम के घर बैठे हैं. ये सिर्फ उनकी ही गलतियों की वजह से हो रहा है. क्योंकि जब मैंने उनके साथ काम किया था. तो उन्होंने बहुत ड्रामे किए थे. उनकी वजह से मेरी फिल्म का बजट 4 करोड़ से 15-15 करोड़ हो गया था. लेकिन फिर भी उनके नखरे कम नहीं हुए थे. जैसे-तैसे मैंने उनके साथ वो फिल्म बनाई थी. फिर कोविड की वजह से वो ठीक से चल भी नहीं पाई.

काम की इजज्त करनी चाहिए – मीका सिंह

मीका ने खुलासा किया कि, शूटिंग के अलावा जब डबिंग की बारी आई थी. तब भी करण और बिपाशा ने कई बार बीमारी का बहाना बनाया था. अपनी इन चीजों और गलतियों की वजह से आज वो कपल घर बिना काम के घर पर बैठा हुआ है. ये सभी को समझना चाहिए कि जब आपको कोई काम दे. तो उस काम की इज्जत करो.

5 साल से एक्टिंग से दूर हैं बिपाशा बसु

बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी बिपाशा बसु आखिरी बार साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में दिखाई दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने किसी फिल्म को सीरीज में काम नहीं किया. इन दिनों वो अपनी बेटी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

ये भी पढ़ें –

इंडिया में स्विमसूट पहनने से डरती हैं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button