खेल

Who is the oldest and youngest captain of IPL 2025 Know how old are the captains of all 10 teams

IPL 2025 All 10 Teams Captains Age: आईपीएल 2025 के लिए स्टेज तैयार हो चुका है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है. शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया. 

आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं. दिल्ली ने अक्षर पटेल को, लखनऊ ने ऋषभ पंत को, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को, आरसीबी ने रजत पाटीदार को और केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. ऐसे में अब जानिए आईपीएल 2025 में कौन सबसे बूढ़ा और कौन सबसे युवा कप्तान है. यहां आपको सभी 10 टीमों के कप्तान की उम्र भी पता चलेगी. 

कौन है सबसे बूढ़ा और युवा कप्तान 

आईपीएल 2025 में सबसे उम्रदराज कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे को केकेआर की कमान मिली है. वह 36 साल के हैं. वहीं 18वें सीजन में भी सबसे युवा कप्तान शुभमन गिल हैं. गिल की उम्र 25 साल है. वह गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. आईपीएल 2025 में ज्यादातर कप्तानों की उम्र 31 साल है. अक्षर पटेल, पैट कमिंस, रजत पाटीदार और हार्दिक पांड्या 31 साल के हैं. वहीं संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर 30 साल के हैं. ऋषभ पंत की उम्र 27 साल तो ऋतुरात गायकवाड़ की उम्र 28 साल की है.

देखें सभी 10 टीमों के कप्तानों की कितनी है उम्र

1- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (31 साल)
2- सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (31 साल)
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (31 साल)
4- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (30 साल)
5- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (30 साल)
6- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (27 साल)
7- मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या (31 साल)
8- कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (36 साल)
9- गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (25 साल)
10- चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुरात गायकवाड़ (28 साल)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button