मनोरंजन

Bollywood Actor Bobby Deol Love Story Wife Tanya Ahuja Marriage Love Life Unknown Facts

Bobby Deol Unknown Facts: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के बाद से ही देओल परिवार सुर्खियों में है. कभी धर्मेंद्र की बेटियों की चर्चा हो रही है तो कभी उनके दामादों की. इसके अलावा कोई उनके बेटों की लव स्टोरी को जानने के लिए उत्सुक है. इसी कड़ी में हम आपके सामने लेकर आए हैं बॉबी देओल की लव स्टोरी, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, बॉबी ने कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने वाली तान्या आहूजा से शादी की थी. 

पहली नजर में दिल हार गए थे बॉबी देओल

गुप्त, सोल्जर, बरसात और बादल आदि फिल्मों से अपने अभिनय का जादू चलाने वाले बॉबी देओल को ओटीटी प्लेटफॉर्म से ज्यादा शोहरत मिली. हालांकि, आज हम बॉबी के करियर की नहीं, बल्कि उनकी लव लाइफ की बात कर रहे हैं. बता दें कि बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा के साथ हुई थी, जिन्हें देखते ही बॉबी देओल अपना दिल हार बैठे थे. हुआ यूं था कि बॉबी अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में गए थे. वहां तान्या भी आई थीं. वहां बॉबी की नजर तान्या पर पड़ी और उनका दिल टोटे-टोटे हो गया. 

बॉबी ने यूं सुनाई दिल की बात

बॉबी अपना दिल तो एक ही बार में हार गए, लेकिन उनके पास तान्या का फोन नंबर नहीं था. कहा जाता है कि बॉबी ने किसी तरह नंबर का जुगाड़ किया. हालांकि, जब उनकी बातचीत शुरू हुई तो तान्या कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया. हालांकि, बॉबी देओल ने हार नहीं मानी. कुछ दिन बाद बॉबी और तान्या की पहली मुलाकात हुई, जिसके बाद बातों-मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, तान्या और बॉबी एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे.

तान्या को ऐसे किया था प्रपोज

बता दें कि जब बॉबी ने तान्या को अपना हमसफर बनाने के लिए मन बना लिया, तब वह उन्हें लेकर उसी रेस्तरां में गए, जहां उनकी पहली मुलाकात हुई थी. बॉबी के दिल की बात सुनकर तान्या ने भी शादी के लिए हामी भर दी. बता दें कि कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली तान्या ‘द गुड अर्थ’ नाम से होम डेकोरेटर्स भी चलाती हैं.

Dipika Kakar डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी अस्पताल से क्यों नहीं हुई डिस्चार्ज? पति शोएब इब्राहिम ने बताई चौंकाने वाली वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button