भारत

ABP Cvoter Karnataka Election Opinion Poll 2023 ABP News C-Voter Survey Has Conducted Regarding The Karnataka Assembly Elections Biggest Issue

Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजी से प्रचार जारी है. इसे लेकर एबीपी के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में चुनावों में सबसे बड़े मुद्दे को लेकर लोगों की राय जानी गई है. इसमें 31 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. वहीं 27 फीसदी ने राय दी कि विकास सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. उधर दूसरी तरफ 15 फीसदी ने कृषि तो 9 फीसदी ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. केवल 3 फीसदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कानून को बड़ा मुद्दा माना है, तो वहीं 15 फीसदी ने अन्य को मुद्दा कहा.

स्रोत- C voter

सबसे बड़ा मुद्दा क्या ?

बेरोजगारी-31%
विकास-27%
कृषि- 15%
भ्रष्टाचार-9%
कानून व्यवस्था-3 %
अन्य- 15%

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे. उससे पहले कर्नाटक के चुनावी मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. कर्नाटक में किए गए सर्वे में 6 हजार 679 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव से जुड़े सवालों को लेकर ऑल इंडिया सर्वे भी हुआ है. इसमें 1 हजार 679 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: फिल्म द केरला स्टोरी पर पीएम मोदी का बयान, कर्नाटक की रैली में कहा- कांग्रेस समाज को तहस-नहस करने वाली…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button