Aishwarya Rai Bachchan Car Hit By A Bus Fans Worried no one is injured

Aishwarya Rai Bachchan Car Hit: ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि ऐश्वर्या राय की कार को एक बस ने पीछे से हिट किया. इसके बाद से उनके फैंस टेंशन में आ गए और एक्ट्रेस की सेफ्टी को लेकर परेशान हो गए. हालांकि, फैंस के लिए टेंशन वाली बात नहीं है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और ना ही गाड़ी को कोई नुकसान हुआ है.
ऐश्वर्या की कार को किया हिट
बता दें कि 26 मार्च दोपहर को एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में दिखाया गया कि जुहू में बेस्ट की बड़ी सी लाल बस ने पीछे से ऐश्वर्या की कार को हिट किया. इसके बाद ऐश्वर्या के बॉडीगार्ड कार से बाहर आते हैं. हालांकि, उन्हें कार पर कोई सीरियस डैमेज नहीं मिलता है और फिर थोड़ी देर बार ऐश्वर्या राय की कार निकल जाती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या के फैंस के लिए अच्छी खबर है. जब ये हादसा हुआ तब ऐश्वर्या राय बच्चन उस गाड़ी में नहीं थीं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय का बुरा समय चल रहा है पहले तलाक की अफवाहें और अब ये. एक यूजर ने लिखा- इन बसवालों को अच्छा सबक सिखाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा- इंडिया में बस ड्राइवर को नहीं पता कि कैसे चलाना है.
बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं. खबरें थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, कुछ समय बाद ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में देखा गया. वहीं अभिषेक ने अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं. अभिषेक ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया था. दोनों अभी भी साथ में हैं.