मनोरंजन

Janhvi Kapoor Did Not Want To Release Bawaal On Ott Amazon Prime Video Said It Was First Shock Varun Dhawan | ‘बवाल’ को ओटीटी पर रिलीज नहीं होने देना चाहती थीं जाह्नवी कपूर, कहा

Janhvi Kapoor On Bawaal OTT Release: जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दीं जिनमें ‘गुडलक जेरी’, ‘रूही’, ‘मिली’ और ‘गुंजन सक्सेना’ शामिल है. जाह्नवी आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन के साथ दिखाई दी थीं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर बात की है और बताया है कि उनके लिए फिल्म का थिएटर में न रिलीज होना एक बहुत बड़ा झटका था.

फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने साफ किया कि वे चाहती थीं कि ‘बवाल’ थिएटर में रिलीज हो. उन्होंने कहा- ‘मैंने सोचा कि यह मेरा मूमेंट है, मुझे परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है, ये नितेश तिवारी है, ये साजिद नाडियाडवाला हैं, ये वरुण हैं और मैं सिर्फ डांस नहीं कर रही और सिर्फ कॉमेडी नहीं कर रही. मैंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.’


‘यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था…’
जाह्नवी कपूर ने आगे कहा- ‘पहला ‘झटका’ यह था कि यह उस तरह की फिल्म बन गई है जिसके बारे में मेकर्स को लगता है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना चाहिए. यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि मैं न सिर्फ वैलिडेशन की तलाश में थी, बल्कि उस फिल्म के नंबर भी तलाश रही थी.’ बता दें कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बवाल’ 21 जुलाई, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवारा’ के जरिए साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन ‘उलझ’ और राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी है.

ये भी पढ़ें: खूब खाया…व्लॉग बनाया और जमकर किया डांस… तमन्ना भाटिया ने लंदन में बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग यूं मनाया न्यू ईयर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button