खेल

Virat Kohli Took 8.9 Crore Rupees For One Instagram Post His NetWorth Is Around 1050 Crore Know Details

Virat Kohli’s NetWorth: भारत में क्रिकेट को बहुत अहमियत दी जाती है. भारतीय फैंस टीम के साथ-साथ क्रिकेटर्स को भी बहुत पंसद करते हैं. भारत में अब तक कई मशहूर क्रिकेटर गुजरे हैं. मौजूदा वक़्त में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यही वजह है कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में भी शुमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली सिर्फ एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए 8.9 करोड़ रुपये लेते हैं. 

बेंगलुरु स्थित कंपनी कंपनी स्टॉकग्रो के मुताबिक, विराट कोहली की कुल नेट वर्थ 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है. मौजूदा वक़्त में उनकी कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ भारतीय रुपये बताई गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए 8.9 करोड़ और ट्विटर पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं. 

क्रिकेट के साथ इन तरीकों से पैसे कमाते हैं विराट कोहली 

किंग कोहली बीसीसीआई के A+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं, जिनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ रूपये है. कोहील को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 3 लाख और टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रूपये की फीस मिलती है. इसके अलावा उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कोहली को 15 करोड़ रुपये देती है. 

स्टॉकग्रो की रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेट के अलावा कोहली ने कई स्टार्ट-अप में इंवेस्ट किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल है. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ करीब 18 ब्रांड के साथ काम करते हैं और उनके एक दिन के विज्ञापन के लिए वे 7.50 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये लेते हैं. 

इन सबके अलावा कोहली की अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमें भी हैं, जिसमें फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती की टीमें शामिल हैं. वहीं कोहली के घरों की बात करें तो उनके दो घर हैं- एक मुंबई में और एक गुड़गांव में. उनके मुंबई वाले की कीमत करीब 34 करोड़ और गुड़गांव वाले की करीब 80 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कोहली कई कपड़ों के ब्रांड और रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं. 

 

ये भी पढें…

ZIM vs NED: सिकंदर रजा ने 54 गेंद में शतक जड़ रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को दिलाई सबसे बड़ी जीत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button