मनोरंजन

Anil Sharma Clarified Govinda Was Never Approached For Gadar Sunny Deol Film | गोविंदा को Gadar के लिए नहीं किया गया कभी भी अप्रोच, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले

Gadar News: सनी देओल की फिल्म गदर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को लेकर ये भी खबरें आई थीं कि इसके लिए सनी देओल पहली च्वॉइस नहीं थे. एक्टर गोविंदा फिल्म के लिए पहली पसंद थे. ये भी कहा गया था कि गोविंदा और काजोल, तारा और सकीना का रोल निभाने वाले थे. अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसे लेकर रिएक्ट किया है. 

अनिल शर्मा ने बताया कि गोविंदा को गदर लिए कभी भी अप्रोच नहीं किया गया. गदर 2 की सक्सेस एंजॉय करने वाले डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस रोल में गोविंदा कैसे हो सकते थे? इसके लिए सनी ही हमेशा से थे. बेचारे उनको याद नहीं रहा होगा. मैं उनके साथ किसी और चीज पर काम कर रहा था और मैंने उनसे कहा था कि मेरे पास सनी देओल के लिए एक स्टोरी है. उन्होंने मुझसे पूछा कि ये क्या है और मैंने उन्हें बताया था. उन्होंने कहा कि ये अच्छा है कि मैं (अनिल शर्मा) सनी के पास गया, क्योंकि वो ये फिल्म कभी नहीं कर पाते.’

आगे उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं उन्हें स्टोरी सुना रहा था तो उन्होंने ऐसा सोचा होगा कि मैं उन्हें इस रोल के लिए चाहता हूं. वो भूल गए होंगे कि मैंने सनी को पहले साइन कर चुका हूं. गोविंदा से मिलने से पहले ही डील साइन हो गई थी सनी के साथ. ये ऐसा है कि गदर 2 से पहले मैं सलमान खान से मिला और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं. तो मैंने उन्हें गदर 2 की कहानी सुनाई और उन्होंने कहा कि ये मूवी ब्लॉकबस्टर होगी. हो सकता है गोविंदा भूल गए होंगे. बड़े आदमी थे, इतनी फिल्में करते थे उस वक्त, ये छोटी सी बात थी, दिमाग से निकल गई.’

ये भी पढ़ें- Fukrey 3 Collection Day 1: Fukrey 3 ने The Vaccine War को पछाड़ा, Jawan की आंधी के बीच किया शानदार कलेक्शन, जानें आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button