Animal Review Sunny Deol To Karan Deol And Many More Celebs Empressed With Ranbir Kapoor And Bobby Deol Performance In Animal

Animal Celebs Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ फाइनली 1 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस के साथ ही बी टाउन सेलेब्स में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. बीती रात एनिमल की स्क्रीनिंग हुई जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे. रणबीर की फिल्म देखने को बाद अब सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म में रणबीर के आलावा बॉबी देओल की एक्टिंग ने सभी को हिला कर रख दिया है.
सनी देओल ने अपने भाई बॉबी देओल के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने बॉबी के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा- “तुमने दुनिया को हिला डाला’
इसके अलावा सनी देओल के बेटे यानी बॉबी देओल के भजीते करण देओल ने भी अपने चाचा की जमकर तारीफ की है. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉबी की फोटो पोस्ट कर लिखा- “आपने बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस दी बॉबी चाचा…आपने पूरे शो को लूट लिया. आई लव यू”