लाइफस्टाइल

Apply Home Remedies To Remove Upper Lips Hair

Best Ways To Remove Upper lip Hair: अक्सर महिलाओं के चेहरे पर अनवांटेड बाल खूबसूरती में दाग लगने का काम करते हैं. अपर लिप्स एरिया में अनवांटेड बाल काफी ज्यादा भद्दा नजर आता है. इसके लिए महिलाएं हर कुछ दिन पर पार्लर जाकर इन बालों को वैक्स या थ्रेडिंग के जरिए हटवाती हैं. हालांकि कई बार महिलाओं को पार्लर जाने में परेशानी होती है. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे नेचुरल टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अनवांटेड हेयर से छुटकारा पा सकती है.

हल्दी और दूध का मिश्रण-हल्दी और दूध को मिलाकर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लीजिए. हो सके तो आप इसमें थोड़ा शहद भी मिला लीजिए. इस पेस्ट को अपर लिप्स एरिया में अप्लाई कीजिए. 15 से 20 मिनट तक इसे लगाकर छोड़ दीजिए. जब ये पूरी तरह से सुख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए. इससे बालों का विकास धीमा होगा.

नींबू और चीनी का वैक्स- आप नींबू और चीनी का वैक्स घर में ही तैयार कर सकती हैं. इसके लिए दो बड़े चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और बड़ा चम्मच पानी मिलाकर वैक्स तैयार कर लें. इस मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक की एक चिपचिपा पेस्ट ना बन जाए. जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे एक स्पेटुला या अपनी उंगलियों की मदद से अपने होठों पर लगाएं. वैक्स के ऊपर स्ट्रिप्स रखें और मजबूती से दबाएं. अब बालों की ग्रोथ के उल्टी दिशा में इस पट्टी को झटका से खींचे. यह बालों को निकालने में मदद करती है. इसके साथ ही बालों की ग्रोथ को भी काम करने में मदद करती है.

शहद और नींंबू- शहद और नींबू से भी अपर लिप्स के अनवांटेड हेयर हटाए जा सकते हैं. इसके लिए आप शहद और नींबू का मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रम को बालों वाली जगह पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे सूखने दें. इसके बाद गर्म पानी में कॉटन का कपड़ा भिगोएं. पानी को निचोड़ें और जहां पर मिश्रण लगाया है वहां पर रखकर इसे उखाड़ने की कोशिश करें. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसे करने से आपको काफी फायदा मिलेगा.

चने के आटे का मास्क- चने के आटे का मास्क भी अनवांटेड हेयर हटाने में मदद कर सकता है. इसके लिए दो बड़े चम्मच चने का आटा. एक बड़ा चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं और पूरी तरह से सूखने दें.हेयर ग्रोथ के विपरीत दिशा में इसे गीली उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़ें.ये त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा और बालों के विकास को धीमा करने में मदद कर सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Mosquito and Soap: कहीं आपके साबुन की खुशबू तो नहीं है मच्छर ज्यादा काटने की वजह, जाने क्या है इसका कारण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button