खेल

Australian cricket Team Test record at Melbourne Cricket Ground MCG IND vs AUS 4th Boxing Day Test

Australia Test Record At Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला यानी चौथा टेस्ट मेलबर्न के मलेबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू मैदान का एडवांटेज लेते हुए यहां खेलना आसान होगा. वहीं टीम इंडिया के लिए बाकी वेन्यू की तरह यहां भी मुश्किलें होंगी. तो इस बीच आइए जानते हैं कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है. 

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 116 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 67 में जीत दर्ज की है, जबकि 32 में हार का सामना किया है और बाकी 17 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यह वही मैदान पर जहां दुनिया का पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था. 

पिछले 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न में रिकॉर्ड 

पिछले 14 सालों में यानी 2010 से ऑस्ट्रेलिया ने यहां अब तक 14 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में कंगारू टीम ने 9 में जीत दर्ज की, 3 गंवाए और बाकी 2 ड्रॉ पर खत्म हुए. गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में पिछले 14 सालों में मिली 3 हार में 2 हार भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 2018 और 2020 में हराया था. बाकी टीम को एक हार 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी थी. 

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए बदल गई भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. टीम में अश्विन की जगह मुंबई के स्पिनर तनुष कोटियन को अगले दोनों टेस्ट के लिए शामिल कर लिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तनुष को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma Injury Update: टेंशन या नो टेंशन… रोहित शर्मा खेलेंगे मेलबर्न टेस्ट? घुटने की चोट पर आया बड़ा अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button