खेल

Before IPL 2024 Eliminator RR vs RCB Vijay Mallya tweet in favour of Royal Challengers Bengaluru and Virat Kohli

IPL 2024 Eliminator RR vs RCB: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो चुके हैं. एलिमिनेटर मैच आज यानी 22 मई को खेला जाना है. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच खेलेगी, जो 24 मई को खेला जाएगा. लेकिन एलिमिनेटर से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व मालिक विजय माल्या का एक ट्वीट सामने आया है. जिसमें वह बेंगलुरु को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.

विजय माल्या ने ट्वीट कर किया दावा
विजय माल्या ने एक्स पर अपनी पुरानी टीम को शुभकामनाएं दीं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल एलिमिनेटर मैच के दिन माल्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में चैंपियन बन सकती है.

माल्या ने एक्स पर लिखा- “जब मैंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी और विराट को खरीदा था, तब मेरी अंतरात्मा ने मुझे बताया था कि इससे बेहतर फैसला मैं नहीं कर सकता था. वही अंतरात्मा अब मुझे कह रही है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सबसे मजबूत दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही है. ऊपर की ओर बढ़ो. शुभकामनाएं.”

बेंगलुरु ने अब तक कितनी बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गई है. एक समय टीम शुरुआती 8 मैचों में से 7 हार गई थी लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की.

लेकिन इससे पहले भी बेंगलुरु ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 से पहले 9 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. यहां तक कि बेंगलुरु ने तीन बार फाइनल मैच खेला है. लेकिन एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सके.

आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक 14 मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में उन्होंने 155.60 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं. जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है. विराट कोहली इस सीजन में अब तक 59 चौके और 37 छक्के लगा चुके हैं.

कोहली आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए. इसमें सात अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: कोहली का ‘1% Chance’ सिद्धांत बना RCB की सफलता का आधार, कमाल की वापसी कर प्लेऑफ में बनाई जगह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button