विश्व

Canada politician PM Justin Trudeau Resignation Leader from labour party Chad Collins claims about reports

Canada Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबरें तेज हो गई हैं. कनाडा की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रूडो पद छोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. लेबर पार्टी के नेता चाड कोलिन्स ने दावा किया है कि 23 सांसदों ने उनके साथ मिलकर जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है. सभी सांसदों ने इस मांग को लेकर एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

CTV न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कैबिनेट को सूचित किया है कि वह इस्तीफा देने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रूडो संसद को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं. यह खबर उनकी करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद आई है. 

डोनाल्ड ट्रंप ट्रूडो के लिए नई चुनौती 
कनाडाई मीडिया द ग्लोब एंड मेल के अनुसार, ट्रूडो और उनकी डिप्टी क्रिस्टिया फ्रीलैंड के बीच विवाद का कारण डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी बनी. इस पर फ्रीलैंड ने अपने पक्ष रखते हुए अल्पावधि में बड़े राजकोषीय खर्चों को रोकने की सलाह दी ताकि कनाडा इस आर्थिक झटके को संभाल सके. वहीं दूसरी तरफ ट्रूडो बड़े खर्च वाले उपायों को जारी रखना चाहते थे. इस मतभेद के चलते ट्रूडो और फ्रीलैंड के बीच रिश्ते खराब हो गए, जिसका नतीजा उनके इस्तीफे के रूप में सामने आया.

क्या ट्रूडो के इस्तीफे से गहराएगा राजनीतिक संकट?
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफे में प्रधानमंत्री पर “महंगे राजनीतिक फैसलों” का समर्थन करने का आरोप लगाया. उनकी घोषणा के तुरंत बाद ही ट्रूडो के इस्तीफे की अटकलें शुरू हो गईं. यदि जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, तो कनाडा में राजनीतिक संकट गहरा सकता है. ऐसे में एक अंतरिम नेता की नियुक्ति की संभावना बन सकती है.

ये भी पढ़ें:  जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा! संसद को संबोधित कर सकते हैं ऐलान, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button