Chhaava Advance Booking Day 1 Vicky Kaushal Rashmika Mandanna Film Pre Ticket Sale Box Office Collection

Chhaava Advance Booking Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस मूवी का रिलीज से पहले काफी बज देखा जा रहा है जिसके चलते ‘छावा’ की धुआंधार एडवांस बुकिंग रही है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों में कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने अब तक प्री टिकट सेल में कितनी कमाई कर ली है?
‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में कर लिया कितना कलेक्शन?
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग 8 फरवरी से शुरु हुई थी तब से विक्की कौशल की ये फिल्म अपनी प्री-सेल्स के साथ रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. फिलहाल फिल्म ने बीएमएस पर 200K+ की टिकट बिक्री दर्ज की है. ये फिल्म14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसका मतलब बै कि फिल्म के पास अभी भी एडवांस बुकिंग में कमाई करन के लिए दो दिन बचे हैं. सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘छावा’ ने देश में प्री टिकट सेल में रिलीज से पहले ही करोड़ों में कमाई कर ली है.
- फिल्म के देश भर में अब तक 2 लाख 15 हजार 62 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
- इनमें हिंदी 2 डी में फिल्म के सबसे ज्यादा 1 लाख 96 हजार 290 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- हिंदी आईएमएक्स 2 डी में ‘छावा’ के 4 हजार 69 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है
- बिंदी 4डीएक्स में फिल्म के 879 टिकट बिके हैं.
- हिंदी आईसीई में ‘छावा’ के अब तक 324 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- इसी के साथ ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक 5.65 करोड़ की कमाई कर ली है.
- वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने प्री टिकट सेल में 7.21 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है.
‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा स्काई फोर्स का रिकॉर्ड
‘छावा’ ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ दिया है और साल 2025 में सबसे बड़ी प्री-सेल दर्ज करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. बता दें कि देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग डे के लिए 3.82 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ से ज्यादा की प्री सेल दर्ज की है.
‘छावा’ ने तोड़ा देवा और री रिलीज सनम तेरी कसम का रिकॉर्ड
अपनी एडवांस बुकिंग (5.65 करोड़) के साथ, छावा ने प्री टिकट बिक्री खत्म होने से पहले ही देवा और सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ के शुरुआती दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
- बता दें कि सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक शाहिद कपूर की देवा ने 5.5 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- वहीं री रिलीज सनम तेरी कसम का ओपनिंग डे कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये है.
- अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विक्की कौशल 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बनने के लिए स्काई फोर्स की 15.30 करोड़ की ओपनिंग को पार कर पाएंगे या नहीं.