खेल

Deepak Chahar tries to push Virat Kohli during match RCB vs SRH IPL 2024

RCB vs SRH IPL 2024: सीएसके ने आरसीबी को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में हरा दिया. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजर दिखाई दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ते दिखे. लेकिन कोहली ने मामले को हंसकर टाल दिया. हालांकि चाहर भी हंसते हुए चले गए. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान आरसीबी के लिए कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. वहीं सीएसके की ओर से दीपक चाहर ओवर कर रहे थे. इस पारी के दौरान कोहली रन लेने के लिए दौड़े. चाहर गेंद की ओर देखते हुए कोहली को रोकते हुए दिखे. हालांकि कोहली ने मामले को हंसकर टाल दिया और चाहर भी निकल गए. अगर कोहली एग्रेसिव अंदाज में खेल रहे होते तो मामला बिगड़ सकता है. ऐसे कई नजारे आईपीएल में दिख चुके हैं.

आरसीबी ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में 6 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का लगाया. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 गेंदों में 37 रन बनाए. शिवम दुबे ने 34 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए.

बता दें कि आरसीबी का अगला मैच पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला 25 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं उसका तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच 29 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2024: RCB के खिलाफ किस रणनीति के साथ खेली CSK? रचिन-शिवम ने किया खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button