खेल

who is pakistani cricketer azhar mahmood wife ebba qureshi owns 3 companies know their love story

पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद की एबा कुरैशी से मुलाकात 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी और उसके 4 साल बाद यानी 2003 में उन्होंने शादी रचाई.  महमूद के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 160 से भी ज्यादा विकेट लिए.

पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद की एबा कुरैशी से मुलाकात 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी और उसके 4 साल बाद यानी 2003 में उन्होंने शादी रचाई. महमूद के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 160 से भी ज्यादा विकेट लिए.

एबा कुरैशी के परिवार को क्रिकेट से काफी लगाव रहा है और अजहर महमूद से शादी करने के बाद उनका इस खेल के प्रति लगाव और ज्यादा बढ़ गया था. बता दें कि एबा एक ब्रिटिश नागरिक हैं. अजहर और एबा के तीन बच्चे हैं.

एबा कुरैशी के परिवार को क्रिकेट से काफी लगाव रहा है और अजहर महमूद से शादी करने के बाद उनका इस खेल के प्रति लगाव और ज्यादा बढ़ गया था. बता दें कि एबा एक ब्रिटिश नागरिक हैं. अजहर और एबा के तीन बच्चे हैं.

अजहर ने अपनी बेटी, इनाया को खुद ट्रेनिंग दी है जो इंग्लैंड के महिला क्लब क्रिकेट में सरे के लिए खेलती है.

अजहर ने अपनी बेटी, इनाया को खुद ट्रेनिंग दी है जो इंग्लैंड के महिला क्लब क्रिकेट में सरे के लिए खेलती है.

एबा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और काफी एक्टिव भी रहती हैं. उन्होंने बिजनेस जगत में खूब सफलता पाई है और 3 कंपनियों की संस्थापक और सीईओ हैं. वे पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग में महारत रखती हैं और चैरिटी वर्क से भी जुड़ी रहती हैं.

एबा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और काफी एक्टिव भी रहती हैं. उन्होंने बिजनेस जगत में खूब सफलता पाई है और 3 कंपनियों की संस्थापक और सीईओ हैं. वे पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग में महारत रखती हैं और चैरिटी वर्क से भी जुड़ी रहती हैं.

फेम गेम्स, द विंग डॉट पीके और वॉकथॉन वे 3 कंपनियां हैं, जिनका मालिकाना हक एबा के पास है. वे किसी मॉडल से कम नहीं हैं और उनका फैशन सेंस भी बहुत निराला है.

फेम गेम्स, द विंग डॉट पीके और वॉकथॉन वे 3 कंपनियां हैं, जिनका मालिकाना हक एबा के पास है. वे किसी मॉडल से कम नहीं हैं और उनका फैशन सेंस भी बहुत निराला है.

अजहर महमूद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. वे 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तानी नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे, लेकिन अब उनका परिवार इंग्लैंड में रहता है.

अजहर महमूद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. वे 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तानी नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे, लेकिन अब उनका परिवार इंग्लैंड में रहता है.

Published at : 05 Jun 2024 06:48 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button