खेल

Duleep Trophy 2024 Schedule And Format Rohit Sharma Virat Kohli Here Know Latest Sports News

Duleep Trophy 2024 Schedule And Format: पिछले दिनों बीसीसीआई ने एलान किया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी के साथ होगी. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर हो रहा है. जबकि दिलीप ट्रॉफी का आखिरी मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. वहीं, इस बार दिलीप ट्रॉफी बेहद खास होने वाला है. दरअसल, इस सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में 4 टीमें होंगी, जिसका नाम टीम-ए, बी, सी और डी रखा गया है.

दिलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट 4 दिवसीय होगा, यानि इस टूर्नामेंट के मुकाबले 4 दिनों के होंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला टीम-ए और टीम-बी के बीच 5 सितंबर से अनंतपुर में खेला जाएगा. वहीं, इसी दिन टीम-सी और टीम-डी आमने-सामने होगी. इसके बाद 12 सितंबर से टीम-ए और टीम-डी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसी तारीख को टीम-बी और टीम-सी की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला टीम-बी और टीम-डी के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा आठवां मुकाबला टीम-ए और टीम-सी के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले अनंतपुर में खेले जाएंगे.

गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉफी बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट है. इस बार भारतीय घरेलू सीजन का आगाज दिलीप ट्रॉफी से हो रहा है. इस 4 दिवसीय क्रिकेट मैच फॉर्मेट में घरेलू खिलाड़ियों के अलावा बड़े नाम मैदान पर नजर आते हैं. दरअसल, अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी से किनारा करते रहे हैं, लेकिन इस बार दोनों दिग्गज खेलते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे.

ये भी पढ़ें-

Los Angeles Olympics 2028: विराट कोहली के कारण ही क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में मिली जगह! डायरेक्टर ने किया दावा

Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button