England Scotland Match Abandoned Due To Bad Weather ENG vs SCO T20 World Cup 2024

ENG vs SCO Match Report: इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. इस तरह मैच को रद्द करना पड़ा. बहरहाल, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स से संतोष करना पड़ा. इससे पहले लगातार बारिश होती रही. इसके बाद स्कॉटलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत शानदार रही. दोनों ओपनर जॉर्ज मुंशी और माइकल जोन्स आसानी से रन बनाते रहे, लेकिन तभी बारिश ने दस्तक दे दी.
इंग्लैंड के सामने था 110 रनों का लक्ष्य
बहरहाल, बारिश छूटने के बाद मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया. स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट पर 90 रनों का स्कोर बनाया. जिसके बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका. जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले.
स्कॉटलैंड के दोनों ओपनर ने आसानी से बनाए रन
वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड के दोनों ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जॉर्ज मुंशी ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि माइकल जोन्स 30 गेंदों पर 45 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इंग्लैंड के किसी गेंदबाज को भी कामयाबी नहीं मिली.
इस मैच के रद्द होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?
इस मैच के रद्द होने के बाद ग्रुप-बी में नमीबिया 2 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि इंग्लैंड ओऔर स्कॉटलैंड 1-1 प्वॉइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर है. वहीं, इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया चौथे और ओमान पांचवें पायदान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब