उत्तर प्रदेशभारत

शर्मशार! नाबालिग की मौत… एंबुलेंस से शव निकालने के मांगे 3000, CMO ने दिए जांच के आदेश | 3000 rupees demanded for minor’s death and taking out dead body from ambulance, CMO ordered investigation

शर्मशार! नाबालिग की मौत... एंबुलेंस से शव निकालने के मांगे 3000, CMO ने दिए जांच के आदेश

शव को वाहन से निकालने के लिए अवैध वसूली

कितना मुश्किल हो सकता है की किसी की परिस्थिती समझना? किसी की मौत का फायदा कैसे उठाया जा सकता है इसके कई किस्से हमने कोरोना काल में देखे थे. जहां एक ओर लोग मर रहे थे तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो किसी की जान के बदले भी सिर्फ पैसा कमाने की सोच रहे थे. कोरोना तो खत्म हो गया, लेकिन ये सिलसिला आज भी ऐसे ही बरकरार है, ऐसे लोग आज भी मौजूद हैं, जिनके लिए किसी की जान की कीमत चंद सिक्कों की खनक से ज्यादा नहीं है.

यूपी के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां शव वाहन से बालक का शव लेकर गांव गए स्वास्थ कर्मियों ने शव को उतारने से पहले परिजनों से तीन हजार रुपये की अवैध वसूली कर ली. इसके बाद ही वाहन से शव को उतरने दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेकर सीएमओ ने मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं.

शव को वाहन से उतारने के लिए मांगे पैसे

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र का है जहां बिलरख गांव निवासी कल्लू के बेटे की 18 अप्रैल को शादी थी, जिसमें आए रिश्तेदार महोबा जिले के महोबकंठ थाना निवासी बालचंद्र के 14 साल के बेटे हिमांशु की 19 अप्रैल को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. 20 अप्रैल को पोस्टमार्टम होने के बाद सीएचसी के शव वाहन से शव को मृतक के गांव ले जाया गया. यहां वाहन चालक और उसके साथी ने तीन हजार रुपये की मांग की. रुपये न देने पर शव वाहन से नहीं उतारने दिए. जब परिजनों ने चालक को तीन हजार रुपये दे दिए तब ही शव को वाहन से उतारने दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

तालाब में डूबने से हुई थी हिमांशु की मौत

मृतक के रिश्तेदार कल्लू की माने तो हिमांशु की मौत उसके बेटे की शादी के दूसरे दिन तालाब में डूबने से हुई थी. जिसके बाद उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. स्वास्थ विभाग के शव वाहन से उसे दूसरे गैर जनपद तक ले जाने का सौदा तीन हजार में तय हुआ था. बच्चे का शव जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही वाहन चालक ने रुपये मांगने शुरू कर दिए. इसके बाद मौके में मौजूद लोगों ने चालक का रुपये लेते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो बनता देख कर ड्राईवर ने दबंगई दिखाते हुए यह भी कहा कि बना लो वीडियो क्या होगा मेरा.

आरोपी कर्मी की सेवाएं की जाएंगी समाप्त

सोशल मीडिया में शव को गांव तक पहुंचने के लिए तीन हजार रुपयों की अवैध वसूली को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ हमीरपुर डॉ. गीतम सिंह ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएमओ की मानें तो चालक की पहली गलती यह है कि वो किसी विभागीय अधिकारी की अनुमति के बिना ही शव को छोड़ने दूसरे जिले चला गया. साथ ही साथ शव छोड़ने के नाम पर मृतक के परिजनों से रुपये भी ले लिये. यह गलत बात है पूरे मामले की जांच चल रही है. आरोपी कर्मी की सेवाएं समाप्त की जायेंगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button