Farrey Box Office Collection Day 2 Salman Khan Niece Alizeh Agnihotri Film Earned 60 Lacs On Saturday Second Day

Farrey Box Office Collection Day 2: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि अलीजेह का डेब्यू कोई खास कमाल नहीं करने वाला है. एक तरफ जहां फिल्म की ओपेनिंग खराब रही तो दूसरे दिन भी ‘फर्रे’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस देने में नाकाम रही है. यहां तक कि ‘फर्रे’ दो दिनों में सिर्फ करोड़भर ही कमा सकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 50 लाख के कलेक्शन के साथ ओपेनिंग की थी. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म सिर्फ 60 लाख रुपए का कारोबार ही कर पाई है. इस तरह अलीजेह अग्निहोत्री स्टारर ‘फर्रे’ के दो दिनों का टोटल कलेक्शन 1.10 करोड़ रुपए हुआ है.
‘टाइगर 3’ के आगे दबी ‘फर्रे’!
बता दें कि 12 नवंबर को सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी जो कि अब तक करोड़ों में कमा रही है. इस बीच सलमान खान की भांजी अलीजेह की ‘फर्रे’ रिलीज हो गई है जो कि ‘टाइगर 3’ के आगे टिकती नहीं दिख रही है.
क्या है ‘फर्रे’ की स्टोरीलाइन?
‘फर्रे’ थाई फिल्म ‘बैड जीनियस’ का रीमेक है जो एग्जाम में चीटिंग करने पर बेस्ड है और काफी कुछ सिखाती है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी अनाथ जीनियस स्टूडेंट पर बेस्ड है जिसे स्कॉलरशिप की मदद से एक इलाइट स्कूल में एडमिशन मिलता है. लेकिन वह चीटिंग रैकेट में फंस जाती है और उसके कुछ अमीर दोस्त उसे उसकी मदद करने के लिए लालच देते हैं.
‘फर्रे’ से इन तीन स्टार्स का डेब्यू
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने ‘फर्रे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनके साथ प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ की भी यह पहली फिल्म है. ‘फर्रे’ में रोनित रॉय, साहिल मेहता और जूही बब्बर भी अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं.