Gorakhpur: पति को तड़पता देख बचाने गई पत्नी, करंट लगने से दोनों की मौत; 5 बच्चे हुए अनाथ | husband and wife died due to electric shock in gorakhpur five children became orphan stwk


करंट लगने से पति-पत्नी की मौत.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. पति-पत्नी की मौत के बाद पांच बच्चे अनाथ हो गए. दोनों की मौत के बाद सूचना से परिवार में चीख-पुकार मच गई. वहीं, गांव में इस घटना के बाद से ही सन्नाटा पसर गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पति-पत्नी की करंट से मौत का यह मामला बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव का है. पति-पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे. पति पंखे की स्पीड को तेज करने के लिए बिस्तर से उठा और स्विच बोर्ड की तरफ गया. जैसी ही उसने स्विच बोर्ड को छुआ तो वह करंट की चपेट में आ गया. पत्नी ने पति को करंट में चपेट में देखा तो वह भी उसको बचाने कोशिश करने लगी और खुद भी करंट में चपेट में आ गई, जिसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
अनाथ हुए 5 बच्चे
मृतक पति राजकुमार ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार को भरण पोषण करता था. वहीं, उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़का और चार लड़की हैं. मृतक राजकुमार पांच भाइयों में सबसे छोटा था. इस घटना के बाद से ही परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक दंपति की सबसे बड़ी बेटी 13 साल की अंशिका है. वहीं, अन्य बच्चों के उम्र 9 साल, 4 साल, 3 साल और 10 महीने का एक छोटा बेटा है.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. करंट लगने से एक साथ पति-पत्नी की मौत होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. पति पत्नी की मौत के बाद बच्चों की परवरिश एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है.