hania aamir recreats shanti Priya popular scene from shah rukh khans om shanti om netizens compares to Deepika Padukone | हानिया आमिर ने रिक्रिएट किया ‘ओम शांति ओम’ की शांति प्रिया का पॉपुलर सीन, नेटिजन्स बोले

Hania Aamir Recreats Shanti Priya Scene: पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी खूब चर्चा में रहती है. कभी वे बादशाह के साथ अफेयर रूमर्स को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक वीडियो को लेकर लाइमलाइम में हैं. दरअसल हानिया ने ‘ओम शांति ओम’ की शांति प्रिया का पॉपुलर सीन रिक्रिएट किया है. हालांकि नेटिजन्स को शायद ये रास नहीं आया.
हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कार से उतरती हैं और आसपास मौजूद लोग उनके लिए चीयर करने लगते हैं. हानिया इस दौरान राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ गोल्डन कलर का शिमरी बॉडीकॉन पहने दिखाई दे रही हैं. इसे उन्होंने मैचिंग नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ पूरा किया.
हानिया ने शांति प्रिया की तरह दिए पोज
हानिया वीडियो में ‘ओम शांति ओम’ की शांति प्रिया (दीपिका पादुकोण) की तरह सभी को हाथ उठाकर हेलो करते नजर आ रही हैं. वे फ्लाइंग किस करती और मुस्कुराती नजर आती हैं. हानिया का ये वीडियो देख कई फैंस को दीपिका पादुकोण की याद आ गई लेकिन कई लोगों को ये पसंद नहीं आया. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को दीपिका से कंपेयर भी किया.
‘दीपिका बनने की कोशिश कर रही हैं…’
एक यूजर ने लिखा- ‘दीपिका बनने की कोशिश कर रही हैं, नहीं बन पाएंगी.’ दूसरे ने लिखा- ;अपने आपको दीपिका समझ रही है.’ तीसरे ने कमेंट किया- ‘दीपिका जैसा नहीं लेकिन बहुत अच्छा था.’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ‘ये गाना सुनते ही बस दीपिका ही नजर आती हैं हर जगह.’ एक यूजर का कहना है- ‘दीपिका को फिर भी रिप्लेस नहीं कर सकतीं.’ वहीं लोग हानिया के लिए ‘शांति प्रिया फ्रॉम मीशो’ जैसे कमेंट भी कर रहे हैं.