खेल

hardik pandya comments on mumbai indians loss against gujarat titans gt vs mi ipl 2025

Hardik Pandya on Mumbai Indians Loss: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार मिली है. गुजरात टाइटंस ने MI को 36 रनों से हरा दिया है. इससे पहले मुंबई को CSK के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. यह आईपीएल 2025 में पहला मौका भी था जब मुंबई टीम हार्दिक की कप्तानी में खेल रही थी. आपको याद दिला दें कि हार्दिक ने एक मैच का बैन पूरा करने के बाद गुजरात के खिलाफ मैच में वापसी की थी. GT के खिलाफ हार के बाद कप्तान पांड्या काफी निराश दिखाई दिए.

हार्दिक पांड्या ने बताया हार का कारण

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या ने बताया कि टीम से हुई छोटी-छोटी गलतियां उनकी टीम की हार का कारण बनी हैं. उन्होंने कहा, “हमने बहुत छोटी-छोटी गलतियां की, जिससे हमें 20-25 रनों का नुकसान हुआ, जो एक टी20 मैच में बहुत ज्यादा होता है. गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाजों ने बढ़िया बैटिंग की, उन्होंने बहुत कम गलतियां की, बहुत बढ़िया खेले और बिना खतरे वाले शॉट्स खेलकर रन बनाने में सफल हो रहे थे.”

भविष्य में करना होगा यह काम

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने कहा कि यह अभी IPL 2025 का शुरुआती शरण है और अभी बहुत कुछ परखा जाना बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा. हार्दिक ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस पिच पर स्लोवर गेंदों को पकड़ पाना सबसे ज्यादा मुश्किल काम रहा. आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई की ओर से 37 स्लोवर गेंद फेकी गईं, जिनमें उसे केवल एक विकेट मिला. दूसरी ओर गुजरात के गेंदबाजों ने 32 स्लोवर गेंदें फेंकी, जिनमें उसने 3 विकेट चटकाए.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस ने MI के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा ली है. यहां पिछले तीनों मैचों में गुजरात ने मुंबई को मात दी है. वहीं गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुंबई के खिलाफ जीत-हार रिकॉर्ड अब 4-2 का हो गया है.

यह भी पढ़ें:

GT vs MI: हार्दिक की इन गलतियों से गुजरात के खिलाफ हारी मुंबई इंडियंस, जानें MI की हार के 3 बड़े कारण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button