Health tips spinal cord injury How many days will Saif remain on bed rest How much rest is necessary in case of spinal injury

Spinal Cord Injury: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. फैंस से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक सभी सैफ अली खान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. आपको बता दे कि सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए जिसकी वजह से उनके रीड की हड्डी और गर्दन पर गहरी चोट आई है. बताया जा रहा है कि एक्टर के रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा निकाला गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की रीढ़ की हड्डी में हुआ इतना गहरा घाव बॉडी और सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है और सैफ अली खान को ठीक होने के लिए कितने दिन बेड रेस्ट करना होगा.
रीढ़ की हड्डी पर लगे गंभीर चोट के नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्पाइनल कॉर्ड इंजरी सुन्नता की वजह भी बन सकती है. यहां तक की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगने से पैरालिसिस भी हो सकता है. अगर समय से इलाज न किया जाए या फिर रीढ़ की हड्डी में लगी चोट ज्यादा गंभीर हो तो बॉडी के अंदर ब्लीडिंग हो सकती है जो शरीर और सेहत को गहरा नुकसान पहुंचा सकती है.
शरीर का बेहद अहम हिस्सा है रीढ़ की हड्डी
रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइनल कॉर्ड बॉडी का एक बहुत ही अहम हिस्सा है. आपको बता दे की रीढ़ की हड्डी दिमाग से लेकर शरीर तक के बॉडी पार्ट्स तक मैसेज पहुंचने का काम करती है. रीढ़ की हड्डी में लगी हल्की फुल्की चोट आपको कमजोरी महसूस करा सकती है या फिर सेंसेशन लॉस भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
इतने दिनों तक सैफ अली खान को करना पड़ेगा बेड रेस्ट
रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट लगने पर कम से कम सैफ अली खान को 2-3 महीने या उससे अधिक रेस्ट करना होगा. इसके लिए सर्जरी या विशेष उपचार की आवश्यकता हो सकती है. पूरी तरह ठीक होने में अधिक समय लग सकता है.
सावधानियां:
अधिक वजन उठाने, झुकने या झटके वाले कार्यों से बचें.
डॉक्टर की सलाह के बिना कोई व्यायाम या गतिविधि न करें.
बिस्तर पर रेस्ट के साथ-साथ धीरे-धीरे हल्की गतिविधियां शुरू करें.
रीढ़ की हड्डी में चोट लगने पर, इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको लगता है कि किसी को रीढ़ की हड्डी में चोट है, तो तुरंत आपातकालीन चिकित्सा सहायता लें.
चोट के बाद, पहले पांच दिनों में मरीज़ की हालत तेज़ी से बिगड़ सकती है.
चोट लगने के बाद, आक्रामक श्वसन देखभाल शुरू कर दें.
चोट लगने के बाद, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में रहने की अवधि कम करने के लिए, मरीज़ को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )