खेल

IND Vs ENG 3rd Test England Spinner Jack Leach Ruled Out Test Series Against India Due To Injury

Jack Leach Ruled Out IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले इंग्लैंड को करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच टीम से बाहर हो गए हैं. वे चोटिल हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए यह जानकारी शेयर की है. लीच भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. लीच जल्द ही घर के लिए रवाना होंगे. 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मुकाबले में जैक लीच ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पहली और दूसरी पारी में एक-एक विकेट लिया था. लीच इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी. वे इसी वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए और अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. लीच के बाहर होने से इंग्लैंड को काफी नुकसान होगा. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स काफी अहम साबित होते हैं.

लीच जल्द ही घर के लिए रवाना होंगे. इंग्लैंड उनकी जगह अभी तक रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. टीम इंडिया ने उसे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया था. यह सीरीज अब एक-एक की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

बता दें कि जैक लीच इंग्लैंड के लिए कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 36 टेस्ट मैचों में 126 विकेट लिए हैं. लीच का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. वे 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 434 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 85 रन देकर 8 विकेट लेना एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर हुई चोरी, लाखों का मोबाइल गायब; दादा ने इस पर जताया शक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button