उत्तर प्रदेशभारत

UP Lok Sabha Chunav 2024: गाजियाबाद में 50 तो नोएडा में 53 प्रतिशत वोटिंग, VVIP सीटों का ऐसा रहा हाल | up lok sabha chunav 2024 second phase voting ghaziabad noida mahesh sharma atul garg bjp sp bsp stwas

UP Lok Sabha Chunav 2024: गाजियाबाद में 50 तो नोएडा में 53 प्रतिशत वोटिंग, VVIP सीटों का ऐसा रहा हाल

नोएडा-गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में हुई वोटिंग.

राजधानी दिल्ली से सटी यूपी की दो लोकसभा सीटों गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में शुक्रवार को दूसरे चरण में वोटिंग संपन्न हुई. शाम छह बजे तक जहां गाज़ियाबाद में 49.65 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं गौतम बुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. वहीं वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. कड़ी धूप होने के बावजूद लोग घरों से निकलकर वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे थे.

बता दें कि गाजियबाद लोकसभा सीट VVIP सीट है. यह 2008 में अस्तित्व में आई थी. तब यहां से पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह ने चुनाव जीता था. वीके सिहं मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. हालांकि इस बार उनका टिकट काटकर यहां से अतुल गर्ग को बीजेपी ने टिकट दिया. अतुल गर्ग वर्तमान में गाजियाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं.

गाजियाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में थे

गाजियबाद से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी के अतुल गर्ग, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस की डॉली शर्मा और बीएसपी के नंदकिशोर पुंडीर के बीच ही रहा. गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मुरादनगर के अलावा धौलाना विधानसभा का कुछ हिस्सा आता है. यहां कुल 30 लाख मतदाता थे.

गाजियाबाद में सिर्फ 49.65 प्रतिशत वोटिंग

2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि 2019 में घटकर 55.86 प्रतिशत रह गए थे. इस बार जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी कोशिश की थी, लेकिन वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए लग रहा है कि प्रशासन को उतनी सफलता नहीं मिली. चुनावा आयोग द्वारा जारी किए गए फाइनल आंकड़े को देखा जाए तो गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार सिर्फ 49.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछली बार के मुकाबले करीब छह प्रतिशत कम है.

UP की VVIP लोकसभा सीट है नोएडा

वहीं अब बात करें गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट की तो ये भी VVIP सीट है. यहां से बीजेपी के महेश शर्मा तीसरी बार चुनावी मैदान में थे. लगातार दो चुनाव जीतने के बाद वह तीसरी बार अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन में सपा की तरफ से महेंद्र सिंह नागर और बसपा की तरफ से राजेंद्र सिंह सोलंकी से था. आज दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. गौतम बुद्ध नगर में कुल 53.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें जेवर, दादरी, नोएडा, खुर्जा और सिकंदराबाद हैं. इनमें से दो विधानसभा क्षेत्र (खुर्जा और सिकंदराबाद) बुदंलशहर जिले में पड़ते हैं. इन पांचों विधानसभा में कुल 27.75 लाख मतदाता थे, जिसमें 14,50,795 पुरुष, 12,22,234 महिलाएं और 119 थर्ड जेंडर मतदाता थे. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था काफी तगड़ी गई थी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा ले रहे थे.

गौतम बुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत वोटिंग

हालांकि गाजियाबाद की तरह गौतम बुद्ध नगर में भी वोटिंग परसेंट में पिछली बार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 60.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं इस बार सिर्फ 53.21 प्रतिशत ही मतदान हुआ. यानि कि वोटिंग में करीब सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button